• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats Australia by twenty runs and takes unsailable lead in series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (22:53 IST)

3-1 से T20I सीरीज पर कब्जा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया

3-1 से T20I सीरीज पर कब्जा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया - India defeats Australia by twenty runs and takes unsailable lead in series
अक्षर पटेल के तीन विकेट और दीपक चाहर के दो विकेटों और रिंकू की 46 रनों की धैर्यपूर्ण आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराते हुए पांच मैचों की श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली है।

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है। हेड और फिलिप की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जोश फिलिप सात गेंद में आठ रन रूप में गिरा। उन्हें रवि बिश्नोई ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर में 44 रन पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा है। ट्रेविस हेड 16 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाये।

उन्हें अक्षर पटेल की गेंद पर मुकेश कुमार ने कैच आउट किया। सातवें ओवर मे 52 रन पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है। एरोन हार्डी नौ गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया।
बेन मैकडरमॉट 19 रन पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज थे। अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड किया।पांचवें विकेट के रूप में दीपक चाहर ने टिम डेविड को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया।

डेविड ने 20 गेंद में 19 रन बनाए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट छठें विकेट के रूप में चाहर का शिकार बने। बेन ड्वारश्विस को एक रन पर बोल्ड कर आवेश ने ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड 36 रन और क्रिस ग्रीन दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की सधी हुई गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 154 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला में 3-1 से बढ़त बना ली है।

भारत की ओर से अक्षर पटेल ने तीन विकेट लिये और दीपक चाहर को दो विकेट मिले। वहीं रवि बिश्नोई और आवेश खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले रिंकू सिंह 46, यशस्वी जायसवाल 37, जितेश शर्मा 35 और ऋतुराज गायकवाड़ 32 रनों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 175 रन बनाने का लक्ष्य दिया है।
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी यशस्वी और ऋतुराज की भारतीय सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। छठें ओवर में हार्डी ने मैक्डरमॉट के हाथो यशस्वी को 37 रन पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आठवें ओवर में श्रेयस अय्यर आठ रन पर संघा का शिकार बने। उन्हें ग्रीन ने कैच आउट किया। नौवें ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें ड्वारशुइस की गेंद पर वेड ने कैच आउट किया।

14वें ओवर में ऋतुराज भी 32 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद रिंकू और जितेश ने पारी को संभालते हुए कुछ आकर्षक शॉट लगाये। दोनों ने पांचवें विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। जितेश 35 रन 19वें ओवर में आउट होने वाले पांचवे बल्लेबाज थे। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन आकर्षक छक्के भी लगाये। इसके बाद अक्षर पटेल और दीपक चाहर दोनों शून्य पर पवेलियन लौट गये। 20वे ओवर में रिंकू सिंह 46 को बेहरनडॉर्फ़ ने पगबाधा आउअ कर दिया। रवि बिश्नोई चार रन बनाकर रन आउट हुए। आवेश खान एक रन बना नाबाद रहे। भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन सकी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने तीन विकेट लिये। तनवीर संघा और जेसन बेहरेनडोर्फ ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं ऐरन हार्डी को एक विकेट मिला।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
BCCI नहीं भर पाया बिजली बिल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जनरेटर पर खेला मैच