पहले टेस्ट में भारतीय पेस बेट्री के सामने ढेर हुए अंग्रेज, 183 पर सिमटी पारी
विराट कोहली ने सोचा भी नहीं होगा कि इंग्लैंड दौरे के पहले दिन ही भारतीय टीम नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इस कदर हावी होगी। जबकि टॉस हारने के बाद उन्होंने खुद कहा था कि वह भी इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने के पक्ष में थे।
भारतीय गेंदबाजों ने गजब की शुरुआत की और रोरी बर्न्स और इंग्लैंड का खाता खुले बिना ही जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सिबली को 27 रनों पर चलता कर इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला विकेट लिया। लंच तक सिर्फ 2 विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड चाय तक 138 पर 3 विकेट गंवा चुकी थी।
लेकिन इसके बाद मोहम्मद शमी ने पहले जॉनी बेरेस्टो 29 और फिर डॉन लॉरेंस को 0 पर आउट कर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाया। जो रूट इस दौरान अपना 50वां अर्धशतक पूरा कर चुके थे।
लेकिन थोड़ी देर बाद शार्दूल ठाकुर ने उनको ओर रॉबिन्सन को आउट कर यह सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड ज्यादा देर तक बल्लेबाजी ना कर पाए। सैम करन ने अंत में जरूर हाथ खोले पर इंग्लैंड पहले दिन सम्मानजनक स्कोर नहीं बना पायी।