• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India and Australia yet to lose a match in pink ball test
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (15:37 IST)

Day- Night Test में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का है 100% रिकॉर्ड !

Day- Night Test में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया का है 100% रिकॉर्ड ! - India and Australia yet to lose a match in pink ball test
एडिलेड:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार से एडिलेड में खेला जाएगा। पहला मैच दिन-रात्रि है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार गुलाबी गेंद से खेलने उतरेगी जबकि भारतीय टीम का गुलाबी गेंद से यह दूसरा मुकाबला है।
 
दिलचस्प बात यह है कि दोनों में से कोई भी टीम अब तक एक भी मैच गुलाबी गेंद से नहीं हारी है। यही नहीं दोनों ही टीम का गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच में 100 प्रतिशत रहा है, मतलब यह मैच ड्रॉ भी नहीं हुए, जब भी दोनों टीमों ने गुलाबी गेंद थामी है जीत से कम कुछ नहीं मिला है। 
 
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना गुलाबी गेंद से होने जा रहा है। यह देखने वाली बात होगी कि कौन किस पर बीस पड़ता है। फिलहाल आंकड़े तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाते हैं क्योंकि अब तक खेले गए सभी 7 दिन रात्रि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू पिचों पर खेले हैं और इनमें से सभी 7 टेस्ट मैच जीते हैं। 
 
ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 में खेले गए सबसे पहले दिन रात्रि टेस्ट में मुश्किल स्थिती में भी न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात दी थी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड को भी ऑस्ट्रेलिया बड़े अंतर से गुलाबी गेंद से हरा चुका है। 
 
वहीं भारत ने अपना सबसे पहला पिंक बॉल टेस्ट 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ इडन गार्डन्स में खेला था। यह मैच भारत एक पारी और 46 रनों से जीत गया था। अब देखना होगा कि भारत एडिलेड में भी गुलाबी गेंद से कमाल दिखा पाता है या नहीं। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
कभी विश्वकप में बड़ी टीमों को हरा करे थे उलटफेर, अब क्वालिफाइर की मेजबानी करेगा जिम्बाब्वे