भारत 'ए' ने महिला टी-20 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 'ए' का सूपड़ा साफ किया
मुंबई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (41) और युवा जेमिमा रोड्रिग्स (38) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद स्पिनर पूनम यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत 'ए' महिला टीम ने शुक्रवार को यहां तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया 'ए' को 37 रनों से शिकस्त देकर श्रृंखला 3-0 से अपने नाम की।
भारत 'ए' ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 154 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पारी को 19.2 ओवरों में 117 रनों पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 18 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद रोड्रिग्स और विकेटकीपर तानिया भाटिया (13) ने 52 रनों की साझेदारी की। रोड्रिग्स ने 29 गेंदों की पारी में 4 चौके लगाए।
इसके बाद हरमनप्रीत एक छोर संभालते हुए तेजी से रन बनाने में सफल रहीं। उन्होंने 27 गेंदों की पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। आखिरी 3 ओवरों में दयालन हेमलता (12) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 18) ने 8वें विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 'ए' की टीम कभी लय में नहीं आ पाई। पूनम के 3 विकेट के अलावा पूजा वस्त्रकार और अनुजा पाटिल को 2-2 सफलता मिली। दीप्ति और राधा यादव ने 1-1 खिलाड़ी को पैवेलियन भेजा।