• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. In a first India propels to three hundred plus score in women world cup
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 मार्च 2022 (18:32 IST)

महिला विश्वकप में पहली बार भारत ने छुआ 300 का आंकड़ा, स्मृति और हरमनप्रीत ने इंडीज के खिलाफ जड़ा शतक

महिला विश्वकप में पहली बार भारत ने छुआ 300 का आंकड़ा, स्मृति और हरमनप्रीत ने इंडीज के खिलाफ जड़ा शतक - In a first India propels to three hundred plus score in women world cup
महिला टीम के कोच टीम के प्रदर्शन से खासे खफा थे लेकिन शनिवार को भारतीय सीनियर खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया। जिसकी बदौलत पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए।

यह महिला वनडे विश्वकप में पहला मौका है जब भारतीय महिला वनडे टीम ने पहली बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 119 गेंदो में 123 रन बनाए और हरमनप्रीत  कौर ने 107 गेंदो में 109 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर का यह वनडे विश्वकप में तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 2013 और 2017 में शतक जड़ा था।
भारतीय बल्लेबाजों ने जो गलतियां पाकिस्तान और फिर मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी वो आज नहीं की और पहले 10 ओवरों में ही 1 विकेट केे नुकसान पर 62 रन बनाए।
टूर्नामेंट में अविजित रहने वाली वेस्टइंडीज की टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग काफी लचर रही जिसके कारण भारत को अच्छा खासा फायदा हुआ। अंतिम 10 ओवरों में भारत ने 5 विकेट जरूर गंवाए लेकिन कुल 84 रन बनाकर टीम के स्कोर को 300 पार पहुंचा दिया।

मंधाना ने अपना पांचवां वनडे शतक जड़ते हुए 123 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 119 रन बनाये। वहीं हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 10 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 109 रन जोड़े। यह उनका चौथा शतक है और विश्व कप 2017 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाने के बाद पहला शतक है।

दोनों ने चौथे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी करके भारत को 200 रन के पार पहुंचाया। भारत के लिये महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिये यह सबसे बड़ी साझेदारी है।इससे पहले कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था।

वेस्टइंडीज के लिये अनीसा मोहम्मद ने 59 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हेली मैथ्यूज, शकीरा सलमान, डिएंड्रा डोटिन और आलिया अलेने को एक एक विकेट मिले।

यस्तिका भाटिया ने 21 गेंद में 31 रन बनाये और पहले विकेट की साझेदारी में सिर्फ 6.3 ओवर में 49 रन जोड़े । उनके आउट होने के बाद कप्तान मिताली (पांच) और दीप्ति शर्मा (15) भी जल्दी आउट हो गए ।

इसके बाद मंधाना और कौर ने 20 ओवर में 100 रन बनाकर भारत की पारी को आगे बढाया । भारत के 200 रन 35 . 4 ओवर में पूरे हुए।