मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Champions Trophy, Pakistan-Sri Lanka Match
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 जून 2017 (23:38 IST)

पाकिस्तान 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी' के सेमीफाइनल में

पाकिस्तान 'आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी' के सेमीफाइनल में - ICC Champions Trophy, Pakistan-Sri Lanka Match
कप्तान सरफराज की 61 रनों की विजयी पारी 
कार्डिफ। सरफराज अहमद की नाबाद 61 रन की बेशकिमती कप्तानी पारी से पाकिस्तान ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए श्रीलंका को 31 गेंद शेष रहते तीन विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
            
पाकिस्तान ने श्रीलंका को 49.2 ओवर में 236 रन पर निपटा दिया था लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने अपने सात विकेट 162 रन पर तक गंवा दिए। ऐसे नाजुक हालात में सरफराज ने बीड़ा उठाया और मोहम्मद आमिर के साथ 75 रन की बहुमुल्य अविजित साझेदारी कर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। 
 
पाकिस्तान ने 44.5 ओवर में सात विकेट पर 237 रन बनाकर जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में ग्रुप ए की नंबर एक टीम इंग्लैंड से मुकाबला होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल गत चैंपियन भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस तरह सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमों में तीन टीमें एशिया से हैं।
           
सरफराज ने 79 गेंदों पर नाबाद 61 रन में पांच चौके लगाए जबकि आमिर ने 43 गेंदों पर नाबाद 28 रन में एक चौका लगाया। ओपनर फखर जमान ने 36 गेंदों पर 50 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि अजहर अली ने 50 गेंदों में 34 रन बनाए। 
           
श्रीलंका इस हार और टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए खुद जिम्मेदार रहा जिसके फिल्डरों ने एक नहीं कई आसान कैच टपकाए और हार को गले लगा लिया। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने 60 रन पर तीन विकेट लिए। सरफराज को उनकी कप्तानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला। इससे पहले ओपनर निरोशन डिकवेला (73) के शानदार अर्धशतक से श्रीलंका ने 236 रन का स्कोर बनाया लेकिन फिल्डरों की नाकामी से श्रीलंकाई टीम इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई।
         
डिकवेला के 86 गेंदों में चार चौकों की मदद से 73 रन के बावजूद श्रीलंका ने एक समय अपने सात विकेट 167 रन तक गंवा दिए थे, लेकिन असेला गुणारत्ने ने 44 गेदों में एक चौके की मदद से 27 रन और सुरंगा लकमल ने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाकर श्रीलंका को 236 रन के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया।
        
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 'करो या मरो' के इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया जबकि श्रीलंका एक समय 32वें ओवर तक तीन विकेट पर 161 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था, लेकिन फिर उसने 167 रन तक जाते-जाते अपने चार विकेट गंवा दिए।
       
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने 10 ओवर में 40 रन पर तीन विकेट लिए जबकि अन्य तेज गेंदबाज हसन अली ने 10 ओवर में 43 रन पर तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने 53 रन पर दो विकेट और पदार्पण मैच खेल रहे 23 वर्षीय तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने 37 रन पर दो विकेट हासिल किए।
       
डिकवेला छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 162 के स्कोर पर आउट हुए। दानुष्का गुणातिलके ने 13, कुशल मैंडिस ने 27 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 54 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए। श्रीलंका के स्कोर में 19 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : पाकिस्तान को 'तोहफे' में मिला सेमीफाइनल का टिकट...