• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. एक दशक बाद होगी पाकिस्तान में घरेलू टेस्ट सीरीज
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (15:51 IST)

एक दशक बाद होगी पाकिस्तान में घरेलू टेस्ट सीरीज

Home Test series in Pakistan | एक दशक बाद होगी पाकिस्तान में घरेलू टेस्ट सीरीज
लाहौर। पाकिस्तान में एक दशक से भी लंबे अर्से बाद द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है जिसके लिए दिसंबर में श्रीलंकाई टीम दौरे पर जाएगी। दिलचस्प है कि श्रीलंकाई टीम पर ही आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग बंद है।
 
दो मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 11 से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा जबकि कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरा मैच 19 से 23 दिसंबर को होगा। यह सीरीज आईसीसी की विश्व टेस्ट सीरीज का हिस्सा है।
 
वर्ष 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकवादियों ने गोलियों से हमला कर दिया था जिसमें कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए थे। इसके बाद से ही पाकिस्तान को विदेशी टीमों से अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने पड़ रहे थे।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि श्रीलंका को पहले अक्टूबर में टेस्ट खेलने थे और दिसंबर में वे सीमित ओवर के लिए वापिस आती लेकिन मैचों का कार्यक्रम बदला गया है ताकि उन्हें टेस्ट स्थलों का अंदाजा लग सके।
 
पीसीबी निदेशक जाकिर खान ने कहा कि पाकिस्तान के लिए एक दशक बाद यह बड़ी खुशखबरी है और दुनिया के बाकी देश भी यहां खेलने आ सकेंगे। हम श्रीलंकाई क्रिकेट के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने अपनी टीम को टेस्ट के लिए यहां भेजा है और देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू करने में यह मददगार होगा। श्रीलंका वन-डे और ट्‍वेंटी 20 मैचों के लिए 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
इंदौर टेस्ट : भारतीय गेंदबाजों का प्रहार, 150 पर ढेर हुई बांग्लादेश