‘हेल्थ डे’ पर सचिन और युवराज ने किया जागरूक
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने लोगों को फिटनेस को लेकर जागरूक किया है।
कैंसर की जंग लड़कर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराजसिंह ने ट्वीट कर कहा, 'स्वस्थ रहना हम सभी का मूलभूत अधिकार है। इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम सभी प्रण लें कि हम सभी लोगों को फिटनेस को लेकर जागरूक करेंगे। मुझे उम्मीद है कि पूरा विश्व हेल्थ फॉर ऑल के साथ चलेगा।
युवराज के अलावा भारत रत्न सचिन ने भी ट्वीट कर लिखा कि 'खेलना स्वास्थ्य और फिट रहने के लिए आसान तरीका है तो आप फिट रहने के लिए किस खेल को चुनोगे।' भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा, 'स्वस्थ होना शारीरिक और मानसिक रूप से सबसे बड़ा आशीर्वाद है। आप शरीर, मन और ह्दय से स्वस्थ रहें।'
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हर वर्ष 7 अप्रैल को लोगों की फिट रहने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।