हरमन ने जीता 'हर' भारतीय का 'मन'
नई दिल्ली। पंजाब की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर भुल्लर ने इंग्लैंड में चल रहे महिला विश्व कप में नाबाद 171 रन की जबरदस्त पारी खेलकर और भारत को फाइनल में पहुंचाकर हर भारतीय का मन जीत लिया।
हरमनप्रीत की इस पारी के बाद अब हर किसी की जुबान पर सिर्फ हरमन का नाम है कि उन्होंने ऐसी पारी खेली है, जिसने 1983 में कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी की याद दिला दी। हरमनप्रीत ने मात्र 115 गेंदों में 20 चौके और सात छक्के उड़ाते हुये नाबाद 171 रन बनाए जिसकी बदौलत दूसरी बार फाइनल में पहुंच गया।
पंजाब की इस बल्लेबाज की इस जबरदस्त पारी में भारतीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि विश्वभर में तहलका मचा दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से लेकर हर आम और खास ने उन पर तारीफों की बारिश कर दी है। हरमनप्रीत अपने विस्फोटक अंदाज के कारण लेडी सहवाग के नाम से जानी जाती हैं और उनके आदर्श भी सहवाग ही हैं। हरमन का ही सहवाग की तरह एक ही मूल मंत्र है बॉल को देखो और हिट करो।
हरमनप्रीत ऑस्ट्रेलिया के महिला बिग बैश लीग में खेलने वाली पहली भारतीय हैं। वह सिडनी थंडर की तरफ से भी खेलती हैं। वह ईसीबी की किया सुपर लीग में सरे स्टार्स की ओर से अनुबंधित होने वाली पहली भारतीय हैं।
इस मैच से पहले हरमनप्रीत ने विश्वकप में नाबाद 24, 10, 20, 23 और 60 रन की पारियां खेली थीं लेकिन नाबाद 171 रन के साथ वह रातों-रात भारतीय क्रिकेट की नई स्टार बन गई हैं। उनके पास फाइनल में मौका रहेगा कि वह वनडे में अपने 2000 रन पूरे कर लें, जिससे वह मात्र 26 रन पीछे हैं।
भारतीय बल्लेबाज की इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी में 90 रन बनाने वाली एलेक्स ब्लैकवेल ने हरमन को अपनी जर्सी भेंट की। हरमन ने बाद में ब्लैकवेल के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। चार्लेट एडवर्ड्स ने भी भारतीय बल्लेबाज को बधाई दी।
सहवाग ने हरमनप्रीत को बधाई देते हुये कहा 'आपने क्या पारी खेली। भारत के रनों में 60 फीसदी आपके थे। दीप्ति ने आपकी 100 रन बनाने में मदद की। आप सभी लड़कियों को फाइनल की ढेरों बधाई।'
श्रीलंका में खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस पारी से अभिभूत नज़र आए। उन्होंने हरमनप्रीत के साथ साथ टीम की गेंदबाजों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, टीम के कोच रवि शास्त्री, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ साथ बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने भी हरमनप्रीत की इस पारी की जमकर सराहना की।
हरमनप्रीत की बहन हेमजीत ने तो उनकी इस पारी की तुलना सहवाग और विराट की पारियों से कर डाली। उनकी इस पारी के बाद उनके पंजाब के गृह नगर मोगा में जश्न का माहौल है। भारतीय समयानुसार कल रात मैच समाप्त होते ही मोगा में जश्न मनना शुरू हो गया था और मिठाइयां बंटने लगीं। उनकी बहन ने कहा 'यदि हरमन की इस पारी की तुलना महान कपिल देव की पारी से की जाए तो यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।' (वार्ता)