नेपाल का शोएब अख्तर देखा क्या? तेजी ऐसी कि बल्लेबाज के होश उड़ा दे (वीडियो)
एशियाई क्रिकेट में नेपाल की टीम अभी तक अपनी छाप छोड़ने के लिए बेकरार है। आईसीसी के असोसिएट नेशन टूर्नामेंट में दिखने वाली नेपाल इस बार टीृ20 विश्वकप का हिस्सा है। टूर्नामेंट के पहले दौर में उसे असोसिएट देशों से भिड़कर दूसरे दौर में जगह बनाने की चुनौती रहेगी।
टी-20 रैंकिंग में नेपाल फिलहाल 187 रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर खड़ा है। वहीं वनडे रैंकिंग में नेपाल 16वें स्थान पर खड़ा है और उसकी 119 रेटिंग है। पिछले साल ही श्रीलंका को विश्वकप जिताने वाले और बांग्लादेश को बड़ी टीम बनाने वाले कोच डेव वॉटमोर टीम से जुड़े हैं।
बहरहाल नेपाल का एक तेज गेंदबाज सुर्खियों में आ चुका है। इस गेंदबाज का नाम है गुलझन झा। यह गेंदबाज अपनी तेजी के लिए रातोंरात इतना मशहूर हो गया है कि इसे कुछ लोग नेपाल का शोएब अख्तर कहने लगे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अपनी तेजी के लिए विश्वभर में जाने जाते थे।
दिलचस्प बात यह है कि सिर्फ 2 मैच खेल चुके इस गेंदबाज ने अपनी तेजी से इतना प्रभावित किया कि चयनकर्ताओं ने इसे राष्ट्रीय टीम में ले लिया। गुलशन झा को ओमान और अमेरिका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए नेपाल टीम में शामिल कर लिया गया है।
14 से 20 सितंबर से ओमान में होने वाली इस सीरीज में झा को अपना जौहर दिखाने का मौका मिलेगा। हाल ही में नेपाल पुलिस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए गलशन झा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स क्लब के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया था।
इस मैच में गुलझन झा ने 7 ओवरों में 36 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था जिसके कारण नेपाल पुलिस क्लब यह मैच 8 विकेट से जीतने में कामयाब रही।
हालांकि उनके पूरे प्रदर्शन में एक खास गेंद सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। यह गेंद उन्होंने खड़क बोहरा को डाली थी। यह एक बेहतरीन बाउंसर थी। गेंद पिच पर पड़ने के बाद बस ऊपर ही होती चली गई और बल्लेबाज के चहरे के सामने से निकल गई। बल्लेबाज ने जैसे तैसे खुद को और गेंद की दिशा से अलग किया।
इस गेंद के बारे में बोहरा को कुछ समझ नहीं आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (वेबदुनिया डेस्क)