• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. gautam Gambhir's only aim is to win at any cost says Avesh Khan
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2024 (18:07 IST)

गंभीर का एकमात्र लक्ष्य हर हाल में जीत दर्ज करना होता है: आवेश खान

गंभीर का एकमात्र लक्ष्य हर हाल में जीत दर्ज करना होता है: आवेश खान - gautam Gambhir's only aim is to win at any cost says Avesh Khan
Avesh Khan on Team India's New Head Coach Gautam Gambhir : भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने शुक्रवार को यहां कहा कि राष्ट्रीय टीम की नवनियुक्त कोच गौतम गंभीर का एकमात्र लक्ष्य हर हाल में जीत हासिल करना और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना होता है।
 
गंभीर को इस सप्ताह के शुरू में राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।
 
आवेश आईपीएल में गंभीर के मेंटोर (मार्गदर्शक) रहते हुए लखनऊ सुपर जॉइंट्स की तरफ से खेल चुके हैं।

इस तेज गेंदबाज ने जिंबॉब्वे के खिलाफ शनिवार को होने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से पहले बीसीसीआई से कहा,‘‘मैंने उनसे जो कुछ भी सीखा, वह इस मानसिकता के बारे में है कि आपको हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए और अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘वह टीम बैठकों और आमने-सामने की बातचीत में बहुत कम बोलते हैं लेकिन क्या करना है इसको लेकर अपनी बात स्पष्ट रूप से रखते हैं। वह आपके सामने कुछ चुनौती रखते हैं और खिलाड़ियों को भूमिकाएं सौंपते हैं। वह हमेशा ‘टीम कोच’ रहे हैं। वह हर हाल में जीतना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि हर खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत योगदान दे।’’
 
आवेश ने अभी तक तीन मैच में छह विकेट लिए हैं और उन्होंने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा,‘‘ हम यहां अलग-अलग विकेट पर खेले हैं। हमने पहले दो मैच एक ही विकेट पर खेले थे। पहले मैच में उससे अच्छी उछाल मिल रही थी लेकिन दूसरे मैच में वह सपाट हो गया था। परिस्थितियां अच्छी हैं और क्योंकि यह मैदान खुला है इसलिए गेंद थोड़ा स्विंग भी हो रही है।’’

आवेश ने कहा,‘‘मैच दिन में खेले जा रहे हैं, इसलिए कभी-कभी विकेट शुष्क हो जाता है लेकिन एक गेंदबाज होने के नाते आपको हर तरह की स्थिति के लिए तैयार होना चाहिए। मैं हमेशा अपनी टीम के लिए विकेट लेने का प्रयास करता हूं। यहां सीमा रेखा काफी दूर है जो गेंदबाजों के लिए अच्छा है।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
हितधारक सुनिश्चित करें कि ओलंपिक के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति में रहें खिलाड़ी: खेल मंत्री