शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir predicts india will whitewash england
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (16:41 IST)

इंग्लैंड के लिए गौतम की गंभीर भविष्यवाणी, 3-0 से जीतेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड के लिए गौतम की गंभीर भविष्यवाणी, 3-0 से जीतेगी टीम इंडिया - Gautam Gambhir predicts india will whitewash england
नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का कहना है कि इंग्लैंड की टीम इस स्पिन आक्रमण के साथ भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं जीत सकती है।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। गंभीर का मानना है कि विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ इस स्पिन आक्रमण के साथ टेस्ट मुकाबले में टक्कर नहीं ले सकती है और भारत यह सीरीज 3-0 या ज्यादा से ज्यादा 3-1 से जीत सकता है।
 
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा, “मेरे ख्याल से भारत यह सीरीज 3-0 या 3-1 से जीत सकता है। इंग्लैंड के लिए वातावरण को देखते हुए गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले दिन-रात्रि टेस्ट मुकाबले में कुछ संभावनाएं हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड इस स्पिन आक्रमण के साथ कोई टेस्ट मुकाबला जीत सकता है।”
 
गंभीर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा, “विराट टीम के कप्तान हैं और मुझे यकीन है कि वह भी उतने ही खुश होंगे जितना कि अन्य टीम के खिलाड़ी हैं। विराट ने टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। मैंने हमेशा उनके टी-20 कप्तानी पर सवाल उठाया है और कभी भी वनडे या टेस्ट कप्तानी पर सवाल नहीं खड़े किए हैं। भारत ने विराट के नेतृत्व में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर लाल गेंद के क्रिकेट में और मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया विराट की कप्तानी में आगे भी बेहतर करेगी।”
 
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत की महत्वत्ता पर उन्होंने कहा, “सभी क्रिकेटर कहते हैं कि शतक बनाने से ज्यादा टीम की जीत के लिए जरुरी है ज्यादा से ज्यादा रन बनाना। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी नहीं की है। जाहिर है कि वह ऐसा करना पसंद करते लेकिन सबसे जरुरी है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर ध्यान केंद्रित करें। विराट को पता है कि अगर टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो इसके लिए इंग्लैंड सीरीज कितनी महत्वपूर्ण है।”
 
इंग्लैंड के बल्लेबाजों, “विशेषकर जो रुट के लिए भारत के खिलाफ सीरीज में खेलना कितना चुनौतीपूर्ण होगा, इस पर गंभीर ने कहा, “जो रुट जैसे बल्लेबाज के लिए यह अलग तरीके की चुनौती होगी। उन्होंने श्रीलंका में काफी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन जब आप किसी भी विकेट पर जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ खेलते हैं जिनका मनोबल काफी बढ़ा है तो यह अलग तरीके की चुनौती होती है।”(वार्ता)
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट से स्टेडियम में भारत इंग्लैंड सीरीज का लुत्फ उठा सकेंगे 50 फीसदी दर्शक