• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gary Sobers helped Sunil Gavaskar to propel
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 मार्च 2021 (23:01 IST)

वेस्टइंडीज के कप्तान ने 2 कैच न छोड़े होते तो सुनील गावस्कर नहीं बनते लिटिल मास्टर

वेस्टइंडीज के कप्तान ने 2 कैच न छोड़े होते तो सुनील गावस्कर नहीं बनते लिटिल मास्टर - Gary Sobers helped Sunil Gavaskar to propel
नवी मुंबई:टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के 50 साल पूरे करने वाले सुनील गावस्कर ने बुधवार को कहा कि उनका करियर इतना लंबा नहीं खिंचता अगर महान सर गारफील्ड सोबर्स ने उन्हें उनके शुरुआती मैचों में दो जीवनदान नहीं दिये होते।
 
गावस्कर ने यहां ‘जीवन का उपहार’ नामक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अपने पहले टेस्ट मैं 12 रन पर खेल रहा था। मैंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर ड्राइव किया और महानतम क्रिकेटर गारफील्ड सोबर्स के पास कैच गया। सीधा कैच उनके पास गया था जो उनके हाथ से छिटक गया। मैं तब केवल 12 रन पर था और तब मुझे क्रिकेटिया जीवन का उपहार मिला था। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे अर्धशतक जमाने और अगले टेस्ट मैच के लिये टीम में जगह बनाये रखने का मौका मिला। ’’
 
इस दिग्गज बल्लेबाज ने छह मार्च 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। भारत ने वह श्रृंखला जीती थी। इसके बाद वह टेस्ट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
 
उन्होंने कहा, ‘‘अगले टेस्ट मैच में मैं जब छह रन पर खेल रहा था तो मैंने आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद स्लैश की जो तेजी से सर गारफील्ड सोबर्स के पास पहुंची। वह उसे नहीं देख पाये और जब तक वह संभल पाते गेंद उनकी छाती पर लगी और नीचे गिर गयी। मैंने तब अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। ’’
 
अपने करियर में 125 टेस्ट मैचों में 10,122 रन बनाने वाले गावस्कर ने कहा, ‘‘इससे मुझे भारतीय टीम में अपना स्थान 16-17 साल तक बनाये रखने में मदद मिली। अगर वे दो जीवनदान नहीं मिलते तो मैं वहां तक नहीं पहुंच पाता। ’’

यह पूछने पर कि जब वह पांच दशक पहले कैरेबियाई आक्रमण का सामना करने पोर्ट ऑफ स्पेन में मैदान पर उतरे तो वह कैसा महसूस कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘आखिर में अपने देश की कैप पहनकर बहुत खुश था। थोड़ा नर्वस भी था क्योंकि हम उस टीम के खिलाफ खेल रहे थे जिसकी अगुआई महानतम सर गैरी सोबर्स कर रहे थे। ’’
 
पदार्पण श्रृंखला में 774 रन बनाकर वह समय की कसौटी पर खरे उतरे लेकिन जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वह 400 रन बनाकर भी खुश होते।
 
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह अहसास काफी अच्छा था। अगर मैं 350 से 400 रन भी बनाता तो मैं संतुष्ट होता। ’’(भाषा) 
ये भी पढ़ें
शरत कमल की हार से विश्व टेबल टेनिस स्टार सीरीज में भारतीय चुनौती समाप्त