गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. From district to global level, Jay Shah does the hard yards
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (20:41 IST)

जिला स्तर से वैश्विक स्तर तक लंबा रास्ता तय किया है जय शाह ने

जिला स्तर से वैश्विक स्तर तक लंबा रास्ता तय किया है जय शाह ने - From district to global level, Jay Shah does the hard yards
(Credit :ICC)

Jay Shah Journey : अभी यह तय नहीं है कि जब भारत के क्रिकेट प्रशासकों का खेल में उनके योगदान के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा तो जय शाह को कहां रखा जाएगा लेकिन यह बात निर्विवाद रहेगी कि उन्होंने काफी सहजता के साथ पहले राष्ट्रीय और अब वैश्विक स्तर पर सत्ता के गलियारों में अपने लिए जगह बनाई है।
 
पैंतीस साल के शाह को निर्विरोध अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अध्यक्ष चुना गया और वह इस पद पर पहुंचने वाले सबसे युवा हैं।
 
शाह के बोर्ड का सचिव रहते जिन लोगों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की कार्यशैली देखी है वे उनके इस स्तर पर पहुंचने से हैरान नहीं हैं।
 
शाह का क्रिकेट प्रशासन में औपचारिक प्रवेश 2009 में हुआ जब उन्होंने केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद (CBA) के साथ जिला स्तर पर काम करना शुरू किया। इसके बाद वह गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) के कार्यकारी के रूप में राज्य स्तरीय प्रशासन में चले गए और अंततः 2013 में इसके संयुक्त सचिव बने।
 
शाह के खिलाड़ियों के साथ निजी स्तर पर अच्छे रिश्ते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं कि भारत के आईसीसी के पूर्व प्रमुखों के खिलाड़ियों के साथ अच्छे समीकरण नहीं थे।
जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya) और एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) दो सफल व्यवसायी थे जो स्वाभाविक प्रशासक बने। अनुभवी राजनेता शरद पवार (Sharad Pawar) बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप अपने कार्यकाल के दौरान विश्वासपात्र सीनियर खिलाड़ियों का नजरिया जानते थे और बाद में वह आईसीसी के प्रमुख भी बने।

लेकिन शाह के मामले में चाहे वह कप्तान रोहित शर्मा हों, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हों या गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह हों या फिर इशान किशन और हार्दिक पंड्या जैसे दूसरी पंक्ति के खिलाड़ी हों, वह उन सभी के साथ तालमेल बैठाने में कामयाब रहते हैं जो चाहते हैं कि उनकी बात सुनी जाए।
 
रोहित ने तो इसी साल वेस्टइंडीज में भारत की टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) जीत के बाद शाह को ‘तीन स्तंभ’ में से एक करार दिया जिसके कारण यह जीत संभव हुई।
 
जब कोई शाह के पांच साल के कार्यकाल को देखता है तो उन्हें दो साल (2020 और 2021) के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर से गुजरना पड़ा जब कोविड-19 ने दुनिया को हिलाकर रख दिया और सब कुछ थम गया।
 
IPL के दौरान बायो-बबल के निर्माण की देखरेख करना, उन बबल के भीतर चिकित्सा टीम बनाकर पॉजिटिव मामलों को संभालना और टूर्नामेंटों का पूर्ण आयोजन सुनिश्चित करना उन बाधाओं में शामिल था जिसे उन्होंने पार किया।
 
हालांकि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत होगी।
 
उनकी अगुआई में डब्ल्यूपीएल के लगातार दो सफल सत्र का आयोजन हुआ और सोने पर सुहागा यह रहा कि महिला टी20 क्रिकेट में यह लीग सबसे अधिक राशि के अनुबंध दे रही है।
 
उनके पूर्ववर्तियों ने महिला क्रिकेट के इस पहलू को नजरअंदाज किया।
 
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को समान मैच फीस (प्रति टेस्ट 15 लाख रूपए, प्रति वनडे 8 लाख रूपए और एकादश में शामिल खिलाड़ियों के लिए प्रति टी20 मैच चार लाख रूपए) देकर समानता सुनिश्चित करने का उनका निर्णय सही दिशा में उठाया गया कदम था।
 
एक और नीतिगत निर्णय टेस्ट क्रिकेट को प्रोत्साहन देना रहा। भारत इस साल 10 टेस्ट मैच का सत्र खेलेगा और अगर रोहित शर्मा तथा विराट कोहली सभी मैच खेलते हैं तो उन्हें छह करोड़ रूपए (प्रति मैच 60 लाख रुपये जिसमें 45 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि शामिल है) की मैच फीस मिलेगी।
 
यह उनके ए प्लस के केंद्रीय रिटेनरशिप अनुबंध से मात्र एक करोड़ रूपए कम है।
 
इसका मतलब यह नहीं है कि शाह ने जरूरत पड़ने पर सजा नहीं दी।
 
उन्होंने युवा खिलाड़ियों को सबक सिखाया जिनके बारे में माना जाता था कि वे घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करके आईपीएल की दौलत के पीछे भाग रहे हैं।
 
ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दोनों ने घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देने के कारण अपने केंद्रीय अनुबंध गंवा दिए।
 
शाह की एक और उपलब्धि नए NCA (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) का निर्माण है जो एक उत्कृष्टता केंद्र हैं जहां घरेलू सत्र के दौरान एक ही स्थल पर कई प्रथम श्रेणी मैचों का आयोजन किया जा सकता है।  (भाषा)