ब्रेट ली बोले- शैफाली को रोते देखना बुरा लग रहा था, मजबूत होकर करेंगी वापसी
मेलबोर्न। पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सोमवार को कहा कि टी20 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद युवा भारतीय बल्लेबाज शैफाली वर्मा को रोते देखकर काफी बुरा लग रहा था। उन्होंने हालांकि उम्मीद जताई कि वे मजबूत होकर वापसी करेंगी।
पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में 85 रन से हराया। फाइनल में शैफाली वर्मा अपनी लय कायम नहीं रख सकीं और मैच के बाद उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। ली ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, मुझे शैफाली वर्मा के लिए बहुत बुरा लग रहा था। उन्हें रोते देखकर अच्छा नहीं लगा, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन पर फख्र होना चाहिए।
उन्होंने कहा, पहले ही टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन उनकी प्रतिभा और मानसिक दृढ़ता दिखाता है। वे यहां से बेहतर होकर ही निकलेंगी। इस अनुभव से सीखकर वे मजबूती से वापसी करेंगी। ली ने कहा, भारत के लिए यह निराशाजनक रात थी, लेकिन भारतीय टीम वापसी करेगी। यहां सब कुछ खत्म नहीं हो जाता। यह शुरुआत भर है।
फोटो सौजन्य : टि्वटर