• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Eoin Morgan disappointed with Englands preparation on slow pitch
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 मार्च 2021 (22:12 IST)

इंग्लैंड कप्तान मोर्गन ने कहा, "धीमी पिच पर हमारी तैयारियों की पोल खोली भारत ने"

इंग्लैंड कप्तान मोर्गन ने कहा,
अहमदाबाद: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि धीमी पिच पर उनकी टीम की ‘कमजोरियों’ की भारत ने कलई खोल दी लेकिन कहा कि यहां खेलने से ही वे टी20 विश्व कप की तैयारी कर सकेंगे।भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली ।
 
मोर्गन ने स्वीकार किया कि दूसरे मैच में उनकी टीम धीमी पिच के अनुकूल ढल नहीं सकी। उन्होंने मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ दोनों टीमों में अंतर विकेट और उसके अनुकूल ढलने का था। यह पहले मैच की पिच से अलग पिच थी। पिच धीमी थी और इस पर हमारी कमजोरियां उजागर हो गई।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम धीमी विकेटों पर नहीं खेलते हैं। इन पर जितना ज्यादा खेलेंगे, उतना ही फायदा होगा। इन हालात में खेलकर और गलतियों से सीखकर ही बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं ।’’मोर्गन ने कहा कि इस साल के आखिर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इन पिचों पर खेलने से मदद मिलेगी।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ इस पिच पर हमें अपने ‘सुविधा जोन’ से बाहर निकलना होगा। मुझे लगा था कि यह हमारे अनुकूल तेज पिच होगी लेकिन यह बिल्कुल भारतीय विकेटों जैसी धीमी है। इसके अनुकूल जल्दी ढलना होगा क्योंकि सात महीने बाद इन्हीं पिचों पर विश्व कप खेलना है। इससे बेहतर तैयारी क्या हो सकती है।’’
 
उन्होंने स्वीकार किया कि रविवार के मैच में इंग्लैंड की टीम किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी । उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज ईशान किशन की भी तारीफ की जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करके 32 गेंद में 56 रन बनाये।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआती विकेट हमने जल्दी ले लिया लेकिन भारत ने वापसी में देर नहीं लगाई। ईशान किशन ने उम्दा पारी खेलकर मैच हमारी जद से बाहर कर दिया। हमारा कोई दाव कारगर साबित नहीं हुआ।’’

कप्तान इयॉन मार्गन खुद दूसरे टी-20 में महज 1 चौका ही मार पाए। वह भी धीमी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। अंतिम ओवरों में रनगति बढ़ाने के प्रयास में शार्दुल ठाकुर की स्लोअर वन वो समझ नहीं पाए और उनके बल्ले का उपरी किनारा लग कर गेंद हवा में उछल गई और ऋषभ पंत ने गेंद को कैच करने में कोई गलती नहीं की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बुरीखबर! बेकाबू करोना के कारण भारत-इंग्लैंड सीरीज में दर्शकों की 'नो एंट्री'