• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England team will go back to Abu Dhabi, will return to India before Rajkot Test IND vs ENG Test Series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024 (11:09 IST)

दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड टीम ने भारत से जाने का फैसला किया

मेहमान टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के ब्रेक का उपयोग करने के लिए Abu Dhabi जाने का फैसला किया है

दूसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड टीम ने भारत से जाने का फैसला किया - England team will go back to Abu Dhabi, will return to India before Rajkot Test IND vs ENG Test Series
England Team to Fly Abu Dhabi IND vs ENG 2nd Test :  भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम सीरीज से पहले के अपने ट्रेनिंग स्थल अबुधाबी वापस जाएगी और राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व भारत लौटेगी।
 
इस जरूरी ब्रेक के दौरान इंग्लैंड की टीम गोल्फ (Golf) भी खेलेगी।
 
मेहमान टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच 10 दिन के ब्रेक का उपयोग करने के लिए अबुधाबी (Abu Dhabi) जाने का फैसला किया है।

हैदराबाद में दूसरा टेस्ट एक दिन शेष रहते समाप्त हो गया और मेजबान भारत ने सीरीज का पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
 
इंग्लैंड ने अभ्यास मैचों के लिए भारत जल्दी पहुंचने के बजाय अबुधाबी में एक व्यापक अनुकूलन शिविर (extensive conditioning camp) के साथ इस बहुप्रतीक्षित टेस्ट श्रृंखला की तैयारी की है।
 
 
सीरीज से पहले अबुधाबी शिविर के दौरान इंग्लैंड की टीम ने भारतीय स्पिनरों से निपटने के तरीकों पर काम करने में काफी समय बिताया।
 
 
हमें खुद पर पूरा भरोसा था कि हम उसका पीछा कर सकते हैं,'इंग्लैंड के कप्तान ने कहा।'
 
“जिस तरह से हम चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे बढ़े हैं, वही हमें दर्शाती है । जिस तरह से हमने खुद को लागू किया और भारत को दबाव में रखा वह बहुत अच्छा था लेकिन दुर्भाग्य से हम सही नतीजे पर नहीं पहुंचे।''
 
 
पहले मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की लेकिन उसके बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और दूसरी पारी में अनुशासित भारतीय गेंदबाजी के सामने रिकॉर्ड 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई।
 
भारत ने सोमवार को चौथे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में 292 रन पर आउट करके दूसरे टेस्ट में 106 रन से जीत के साथ सीरीज बराबर की। 
 
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की है, उन्होंने टीम इंडिया को जब विकेट चाहिए थे तब लाकर दिए, मुकेश कुमार ने दूसरा विकेट भारतीय तेज गेंदबाज के रूप में गिराया। एक विकेट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के शानदार डायरेक्ट-हिट थ्रो पर गिरा। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot), चौथा (Ranchi) और आखरी टेस्ट (Dharamsala) में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
Kane Williamson ने विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, जानें उन्होंने क्या किया ऐसा