इंग्लैंड ने डकवर्थ लुईस पद्धति से श्रीलंका से वनडे श्रृंखला जीती
कैंडी। इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ लुईस पद्धति से 18 रन से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनाई।
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 274 रनों का लक्ष्य था। उसने जब 27 ओवर में 2 विकेट पर 132 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई जिसके बाद आगे का खेल संभव नहीं हो पाया। डकवर्थ लुईस पद्धति से इंग्लैंड को उस समय 2 विकेट पर 115 रन की दरकार थी। श्रीलंका ने इससे पहले दासुन शनाका (66) और सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (52) के अर्द्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 273 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
जैसन राय (45) ने अलेक्स हेल्स (12) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद जो रूट (नाबाद 32) और कप्तान इयोन मोर्गन (नाबाद 31) ने कुशलता से पारी आगे बढ़ाई। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की अटूट साझेदारी की। श्रीलंका की तरफ से ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए।
इससे पहले शनाका ने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए और एकदिवसीय मैचों में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 55 रन देकर 2 विकेट लिए।
डिकवेला ने कप्तान दिनेश चांदीमल (30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली अपनी टीम को सदीरा समरवीरा (1) के जल्दी आउट होने के झटके से उबारा। तिसारा परेरा (44) और अकिला धनंजय (नाबाद 32) ने अंतिम ओवरों में 7वें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी करके श्रीलंका को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि अन्य मैच भी खराब मौसम से प्रभावित रहे। 5वां और अंतिम मैच 23 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा। (भाषा)