गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England Announced their playing 11 for ind vs eng 5th test, india vs england
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 6 मार्च 2024 (16:31 IST)

पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने की अपनी टीम की घोषणा, बेयरस्टो खेलेंगे 100वां टेस्ट

James Anderson अपना लगातार चौथा मैच खेलेंगे और इस मैच में वह अपने 700 पूरे कर सकते है

IND vs ENG Test Match
England Playing 11 IND vs ENG 5th Test : इंग्लैंड ने पिच का मिजाज पढ़ने का प्रयास करते हुए गुरुवार को भारत के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ स्पिनरों को टीम में तरजीह दी है। इंग्लैंड की टीम और प्रबंधन ने बुधवार को धर्मशाला की पिच का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद उन्होंने पिच मिजाज भांपने का प्रयास करते हुए पिछले चौथे टेस्ट वाली टीम में केवल एक बदलाव करते हुए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को कल होने वाले मैच में खिलाने के लिए ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) की जगह मार्क वुड (Mark Wood) प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

इंग्लैंड ने कल के टेस्ट के लिए स्पिनर टॉम हार्टले (Tom Hartley) और शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को टीम में बरकरार रखने का फैसला किया।

हालांकि चौथे टेस्ट में 70 ओवर के दौरान बशीर की उंगली में चोटिल हो गई थी। लेकिन इंग्लैंड को नहीं लगता कि इससे उन्हें अनावश्यक रूप से कोई परेशानी होगी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि यह एक ऐसा विकेट लग रहा है जिसमें गति हो सकती है। कल के मैच में हम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि तीसरे सीमर की अनुपस्थिति इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स गेंदबाजी कर सकते है। इंग्लैंड की गेंदबाजी के आक्रमण का नेतृत्व एक बार फिर जेम्स एंडरसन (James Anderson) करेंगे। वह अपना लगातार चौथा मैच खेलेंगे और इस मैच में वह अपने 700 पूरे कर सकते है। जिससे वह अभी दो विकेट पीछे है। (एजेंसी)
 
कल के टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम :
Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes (c), Ben Foakes (wk), Tom Hartley, Mark Wood, James Anderson, Shoaib Bashir