सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dushmant Chameera ruled out of Asia Cup due to injury
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अगस्त 2022 (18:42 IST)

अब श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ एशिया कप से बाहर

दुष्मंता चमीरा पैर की चोट के कारण एशिया कप से बाहर

अब श्रीलंका का यह तेज गेंदबाज भी चोटिल होकर हुआ एशिया कप से बाहर - Dushmant Chameera ruled out of Asia Cup due to injury
कोलंबो:भारत के जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के चोटिल होने के बाद अब एशिया कप से एक और तेज गेंदबाज बाहर हो गया है।

तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पैर में चोट के कारण सोमवार को एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए जिससे श्रीलंका को इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले झटका लगा है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा कि चमीरा को टीम अभ्यास के दौरान बाएं पैर में चोट लगी। श्रीलंका की 18 सदस्यीय टीम में नुवान तुषारा उनकी जगह लेंगे।
श्रीलंका ने शनिवार के अपनी टीम घोषित की थी जिसमें चोटिल खिलाड़ियों बिनुरा फर्नांडो और कासुन रजिता को भी शामिल नहीं किया गया था।श्रीलंका के पास अनुभवी स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुसन, असित फर्नांडो और मथीशा पथिराना को टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर इंतजार है। तुषारा ने कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

तुषारा ने इस साल फरवरी में पदार्पण करने के बाद चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो विकेट चटकाए हैं।श्रीलंका को एशिया कप में ग्रुप बी में रखा गया है और वह अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा। टीम अपना दूसरा मैच एक सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।
एशियाई कप के लिए श्रीलंका टीम:

दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणतिलक, पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डिसिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रम, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिदू फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे ने दी कड़ी टक्कर फिर भी तीसरा वनडे 13 रनों से जीता भारत, 3-0 से सीरीज कब्जे में