कार्तिक ने खराब फील्डिंग को बताया हार का दोषी
किंगस्टन। भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को टी-20 मैच में वेस्टइंडीज से मिली हार के लिए खराब फील्डिंग को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम को कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा।
6ठे ओवर में एविन लुईस ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कैच उछाला था लेकिन विराट कोहली और मोहम्मद शमी के बीच गलतफहमी के कारण कैच लपका नहीं जा सका। इसके 4 गेंद बाद लुईस को कुलदीप यादव की गेंद पर लांग ऑफ में कार्तिक ने जीवनदान दिया।
कार्तिक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यदि मिस हिट छक्के में तब्दील हो जाता है तो आपको पता चल जाता है कि यह बल्लेबाज का दिन है। उसने 2 मौके भी दिए जिन्हें हम भुना नहीं सके। हमने कई कैच छोड़े जिससे मैच पर से पकड़ भी छूट गई।
भारत के लिए 29 गेंदों में 48 रन बनाने वाले कार्तिक ने कहा कि 190 बुरा स्कोर नहीं था लेकिन जिस तरह से लुईस ने बल्लेबाजी की, उसने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए। यह अक्सर नहीं होता कि आपके छक्कों की संख्या चौकों से दुगनी हो। हरफनमौला हार्दिक पांड्या चोट के कारण नहीं खेल सके और कार्तिक ने कहा कि टीम को उनकी कमी खली।
उन्होंने कहा कि पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खलती है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से काफी उपयोगी है। चोटों पर हालांकि हमारा वश नहीं है और यह खेल का हिस्सा है। (भाषा)