दिनेश कार्तिक बने जुड़वा बच्चों के पिता, सोशल मीडिया पर की तस्वीरें शेयर
भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भले ही भारतीय टीम में उतने मौके ना मिले हो लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने एक उपलब्धि हासिल की है। वह जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी और स्कॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने जुड़वा बालकों को जन्म दिया है। इस खूबसूरत पल की तस्वीरें दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता ने उनसे तलाक लेकर मुरली विजय से विवाह किया था। इसके बाद दोनों दोस्त क्रिकेटरों के बीच एक दीवार बन गई थी।निकिता से तलाक के बाद दिनेश कार्तिक ने स्कॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से 2015 में शादी कर ली थी।
विश्वकप 2019 में अपना आखिरी मैच खेल चुके दिनेश कार्तिक ने वनडे डेब्यू इंग्लैंड में ही इंग्लैंड के खिलाफ साल 2004 में किया था। पहले ही मैच में उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित किया था। वह 2007 में टी-20 विश्वकप विजेता टीम और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे।
सबसे छोटी नाबाद पारी सबसे लोकप्रिय
दिनश कार्तिक ने कई पारियां खेली हैं लेकिन उनकी सबसे छोटी नाबाद पारी सबसे लोकप्रिय हुई। साल 2018 में निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जिता दिया जो आज भी फैंस याद करते हैं।
अंतिम गेंद पर भारत को 1 गेंद में 5 रनों की दरकार थी। सौम्या सरकार की ऑफ साइड पर फेंकी गई गेंद को उन्होंने कवर के ऊपर से मारा और गेंद रस्सी के पार गिरी। यह काफी मुश्किल शॉट था। 8 गेंदो में खेली गई 29 रनों की पारी उनकी सबसे लोकप्रिय पारियों में गिनी जाती है।