• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Degan snatches Test series from Sri Lankan fast bowler Suranga Lakmal
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2019 (10:32 IST)

डेंगू ने छीनी श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल से पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज

डेंगू ने छीनी श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल से पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज - Degan snatches Test series from Sri Lankan fast bowler Suranga Lakmal
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होनें वाली टेस्ट सीरीज के पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका। दिग्गज तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल बीमार होने की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हुए। बताया जा रहा है कि सुरंगा को डेंगू हो गया है। 
 
उल्लेखनीय है कि 10 साल बाद श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट मैच खेलने जा रही है, इन दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाना है। 
 
लकमल के स्थान पर युवा गेंदबाज असिता फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। पिछले कुछ सालों में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले सुरंगा लकमल के लिए पाकिस्तान दौरा अहम माना जा रहा था। 
 
लकमल की जगह टीम में शामिल किे गए असिता फर्नांडो ने साल 2017 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से उन्होंने श्रीलंका की टीम में जगह नहीं दी गई थी। 2017 में असिता ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था।
 
टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की घोषित टीम इस प्रकार है : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), ओशाडा फर्नान्डो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, कुसल परेरा, लहिरू थिरिमने, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, दिलरुवान परेरा, लसिथ एमबुलडेनिया, असिता फर्नांडो, लहिरू कुमारा, विश्वा फर्नान्डो, कसुन रजीता और लक्षण संदाकन।
ये भी पढ़ें
डोपिंग मामला : टोक्यो ओलंपिक और कतर विश्व कप से बाहर किए जाने से खफा है रूस