• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner ready to take a U turn for ICC Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2024 (15:11 IST)

Champions Trophy के लिए संन्यास वापस लेने को तैयार हैं डेविड वॉर्नर

अध्याय खत्म हुआ लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने को तैयार: वॉर्नर

Champions Trophy के लिए संन्यास वापस लेने को तैयार हैं डेविड वॉर्नर - David Warner ready to take a U turn for ICC Champions Trophy
डेविड वॉर्नर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को ‘खत्म हुआ अध्याय’ करार दिया लेकिन कहा कि अगर चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम में उन्हें जगह मिलती है तो वह देश के लिए फिर से खेलने के लिए तैयार होंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में फरवरी-मार्च के महीने में होने की संभावना है और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि वॉर्नर उनके ‘आपातकालीन विकल्प’ होंगे।

वॉर्नर ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था, जबकि उनका आखिरी टेस्ट जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ था। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 24 जून को टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ खेला था।

वॉर्नर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अध्याय खत्म। इतने लंबे समय तक शीर्ष स्तर पर खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम रही है। मेरे करियर का अधिकांश हिस्सा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बिता है। ऐसा करने में सक्षम होना सम्मान की बात है। सभी प्रारूपों में देश के लिए 100 से अधिक मैच खेलना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और अगर राष्ट्रीय टीम में चयन हुआ तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भी तैयार हूं।’’

यह पहली बार नहीं है जब वॉर्नर ने 50 ओवर के प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेने की इच्छा जताई है। जनवरी में एकदिवसीय और टेस्ट से संन्यास की घोषणा करते समय भी उन्होंने कहा कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी खेलना चाहते हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी की आठ साल बाद वापसी हो रही है।

कमिंस ने भी तब कहा था, ‘‘ यह शायद कुछ और खिलाड़ियों को (एकदिवसीय में) आजमाने का समय है, लेकिन  हम सभी जानते है कि वह क्रिकेट खेलना जारी रखेगा।’’उन्होंने कहा था, ‘‘ वह आपातकालीन विकल्प हो सकते हैं क्योंकि आप जानते है कि उसके पास कही भी रन बनाने की क्षमता है।’’


वह टी20 प्रारूप में 110 मैचों में 33.43 के औसत और 142.47 के स्ट्राइक रेट से 3,277 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च और दुनिया के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने करियर में योगदान के लिए परिवार, प्रशंसकों और टीम के साथियों को धन्यवाद दिया।

वॉर्नर ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि मैंने सभी क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन किया है और विशेष रूप से टेस्ट खेलने के तरीके को बदलने में योगदान दिया है। हमने दूसरों की तुलना में थोड़ी रन बनाये है। हम प्रशंसकों के बिना वह नहीं कर सकते जो हम पसंद करते हैं, इसलिए धन्यवाद।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया है। मेरी पत्नी और मेरी बेटियां जिन्होंने इतना बलिदान दिया, आपके सभी समर्थन के लिए धन्यवाद।’’

उन्होंने 2011 से 2024 के बीच 112 टेस्ट मैचों में 44.59 की औसत से 26 शतक और 37 अर्धशतक के साथ 8,786 रन बनाए हैं।उन्होंने 161 वनडे मैचों में 45.30 की औसत से 22 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 6,932 रन भी बनाए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे T20I में जायसवाल के बल्लेबाजी क्रम पर फोकस