मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner moves injects entertainment in a test briming with boredom
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मार्च 2022 (19:03 IST)

डेविड वॉर्नर ने उबाऊ टेस्ट मैच को बनाया रोमांचक, लगाए ठुमके (वीडियो)

डेविड वॉर्नर ने उबाऊ टेस्ट मैच को बनाया रोमांचक, लगाए ठुमके (वीडियो) - David Warner moves injects entertainment in a test briming with boredom
रावलपिंडी में हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच को सोशल मीडिया पर उसके ऊबाउ होने पर ट्रोल किया जा रहा है। यह मैच एक ऐसा मैच रहा जिसे उसके उबाऊ होने के लिए जाना जाएगा। मैच में सिर्फ 3 पारियां हो पायी जिसमें से तीसरी पारी में 1 भी विकेट नहीं गिरा।

इसके अलावा पांचो दिन सिर्फ 14 विकेट गिरे और 1187 रन बने। ऐसे टेस्ट में कुछ राहत दी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जिन्होंने मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त कुछ ठुमके लगाए और स्टेडियम और टीवी सेट के सामने बैठे दर्शकों को नींद से जगाया। यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां ड्रा छूटे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े और अपने सलामी जोड़ीदार अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर नया रिकार्ड भी बनाया।ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पूरे मैच में विकेट लेने के लिये जूझते रहे और उन्होंने केवल चार विकेट हासिल किये।

इमाम ने नवंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 रन बनाये जिसे पाकिस्तान ने चार विकेट पर 476 रन बनाकर समाप्त घोषित किया था। वह दूसरी पारी में 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

शफीक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 136 रन बनाये जो उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। जब दोनों टीम निर्धारित समय से एक घंटा पहले मैच ड्रा करने पर सहमत हुई तब पाकिस्तान ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 252 रन बनाये थे और उसकी कुल बढ़त 269 रन हो गयी थी।

शफीक ने अपनी 242 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि इमाम की 223 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के शामिल हैं।

शफीक और इमाम पाकिस्तान की पहली सलामी जोड़ी बन गयी है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतकीय साझेदारी निभायी। इन दोनों ने पाकिस्तान की पहली पारी में 105 रन की भागीदारी की थी।

दूसरी पारी की उनकी साझेदारी पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है। उन्होंने खालिद इबादुल्ला और अब्दुल कादिर के बीच 1964 में कराची में बने 249 रन के रिकार्ड को तोड़ा।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी पहली पारी सात विकेट पर 449 रन से आगे बढ़ायी और पहले घंटे में ही उसकी टीम 459 रन बनाकर आउट हो गयी। इस तरह से पाकिस्तान ने पहली पारी में 17 रन की बढ़त बनायी।

पाकिस्तान के बायें हाथ के स्पिनर नोमान अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 107 रन देकर छह विकेट लिये।अपना आठवां टेस्ट खेल रहे 35 वर्ष के नोमान ने आखिरी तीन में से दो विकेट लिये।
ये भी पढ़ें
कपिल देव से आगे निकलने के लिए अश्विन डालते थे मीडियम पेस गेंदें, शेन वॉर्न के बारे में भी बताया किस्सा