• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. david warner lost baggy green cap ahead of farewell match, makes emotional plea instagram
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (14:56 IST)

डेविड वॉर्नर के आखिरी टेस्ट से पहले चोरी हुआ उनका कीमती सामान

डेविड वॉर्नर के आखिरी टेस्ट से पहले चोरी हुआ उनका कीमती सामान - david warner lost baggy green cap ahead of farewell match, makes emotional plea instagram
David Warner lost Baggy Green Cap AUS vs PAK : आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भावनात्मक अपील करते हुए अपने आखिरी टेस्ट से पहले चोरी हुई डेब्यू कैप (Baggy Green Cap) लौटाने का अनुरोध किया है  वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर यह अपील की है ताकि वह यहां अपने आखिरी टेस्ट में बैगी ग्रीन कैप पहन सकें।
 
वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “शायद यह आखिरी उपाय है।” वीडियो में उन्होंने कहा, “मेरे सामान में से मेरा बैगपैक भी गायब है, जिसमें मेरा बैगी ग्रीन भी था। वह बैगपैक आखिरी बार कुछ दिनों पहले मेलबर्न से सिडनी के लिए क़्वांटस फ्लाइट कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्ट हुआ था। कंपनी का कहना है कि उन्होंने सारे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, लेकिन किसी ने भी कोई बैग नहीं खोला है और ना ही कोई बैगपैक सामानों के झुंड से उठाया गया है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कई अधूरे लिंक (ब्लैक स्पॉट) भी हैं। अगर आप कंपनी या एयरपोर्ट अथार्टी के कर्मचारी हैं और आपको गलती से भी वह बैगपैक मिला है, तो कृपया मेरा बैगपैक जल्द से जल्द लौटा दें। मैं सिर्फ अपना बैगपैक चाहता हूं और आपका आभारी रहूंगा। बैगपैक लौटाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मेरे सोशल मीडिया पर सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं। अगर आप मेरे बैगी ग्रीन लौटाते हैं तो मैं अपना ये दूसरा बैगपैक आपको दूंगा।”
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अगर किसी को बैकपैक चाहिए तो मेरे पास एक और है । आपको परेशान नहीं किया जायेगा । Cricket Australia या Social Media पर मुझसे संपर्क करें" 
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को दी जाने वाली कैप को बैगी ग्रीन कैप कहा जाता है। David Warner 3 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का आखरी टेस्ट सिडनी में खेलेंगे। उन्होंने टेस्ट के साथ साथ ODI क्रिकेट से भी संन्यास लेने का फैंसला किया है। यह आखरी टेस्ट उनके लिए बेहद भावनात्मक होगा इसलिए उन्होंने लोगों से अपनी कैप वापस लौटाने की अपील की।   

 
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान खिलाड़ी शेन वार्न (Shane Warne) की बैगी ग्रीन कैप जनवरी 2020 में एक नीलामी में A$1,007,500 ($686,913.50) में बिकी।

माना जा रहा है कि इस बैगपैक में दो बैगी ग्रीन हैं। एक वॉर्नर का पहला बैगी ग्रीन है, जो कि उन्हें टेस्ट मेें पदार्पण पर मिला था और जिसे उन्होंने अपने 111 टेस्ट मैचों के करियर में अधिकतर बार पहना है। इसके अलावा एक दूसरा बैगी ग्रीन भी है जोकि 2017 में वॉर्नर को मिला था। तब वॉर्नर का बैगी ग्रीन उनके घर में ही गायब हो गया था और बाद में उनकी पत्नी ने इसे ढूंढ़ा।

सिडनी टेस्ट की पूर्व संध्या पर पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने कहा, “इस बैगी ग्रीन को वापस पाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को एक देशव्यापी अभियान चलाना चाहिए। शायद इसके लिए डिटेक्टिव की भी जरूरत पड़े। लेकिन वॉर्नर यह डिजर्व करते हैं। वह क्रिकेट के अग्रदूत हैं और हर उस सम्मान के योग्य हैं, जिसे उन्होंने एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अपने करियर के दौरान पाया है। वह सलामी बल्लेबाजों के लिए एक उदाहरण हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करता हूं।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने इस बारे में कहा, “मैं अनुरोध करता हूं कि अगर किसी को भी डेवी (वॉर्नर) के बैगपैक और बैगी ग्रीन के बारे में कुछ पता चलता है तो हमें बताएं ताकि वह गर्व से अपने अंतिम टेस्ट में अपना बैगी ग्रीन पहन सकें।”