ओलंपिक में क्रिकेट का टी-10 फॉर्मेट रखना चाहिए : मोर्गन
लंदन। क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किए जाने की चर्चा लम्बे समय से चल रही है और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयान मोर्गन का सुझाव है कि क्रिकेट के टी-10 फॉर्मेट को ओलंपिक में शामिल किया जाना चाहिए जिससे पूरा टूर्नामेंट 10 दिन के अंदर समाप्त हो जाएगा।
क्रिकेट 1900 के ओलंपिक और 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में खेला गया था। लेकिन यह बहु-खेल आयोजनों का हिस्सा नहीं रहा है। वर्ष 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
टी-20 इस समय दुनिया का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट है जबकि टी-10 को भी आजमाया जा रहा है। कुछ समय पहले अबु धाबी में टी-10 टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था जिसमें मोर्गन ने दिल्ली बुल्स टीम की कप्तानी की थी।
मोर्गन ने कहा कि ओलंपिक में टी-10 ट्वंटी-20 वनडे या टेस्ट के मुकाबले सबसे बेहतर फॉर्मेट कहेगा। यह ओलंपिक या राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सबसे उपयुक्त है क्योंकि पूरा टूर्नामेंट 10 दिनों में पूरा हो जाएगा जो ओलंपिक की अवधि के लिहाज से सही होगा। 33 वर्षीय मोर्गन ने कहा कि 8-10 दिन का टूर्नामेंट दर्शकों को भी आकर्षित करेगा। (वार्ता)