बुधवार, 23 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Rahul Dravid, Indian cricket team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (17:53 IST)

मौजूदा टीम में है विदेश में जीतने की क्षमता : द्रविड़

मौजूदा टीम में है विदेश में जीतने की क्षमता : द्रविड़ - Cricket News, Rahul Dravid, Indian cricket team
मुंबई। अपने जमाने के मध्यक्रम के धुरंधर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मौजूदा प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा है कि टीम शानदार लय में है और इसमें विदेशी धरती पर सीरीज जीतने की क्षमता है। 
द्रविड़ ने यहां एक आयोजन के दौरान कहा कि मैं भारतीय टीम में बेहतर प्रदर्शन कर रहे सदस्यों से बेहद प्रभावित हूं। पुराने खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने बहुत तेजी से इस रिक्तता को कम किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए टीम को सफलता दिलाई है। टीम इस समय एक इकाई के रूप में खेल रही है, जो जीत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
 
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह भरोसा जगता है कि टीम विदेशी जमीन में भी सफलता के झंडे गाड़ने में सक्षम है। किसी भी टीम में यदि मध्यक्रम में स्थायित्व है और खिलाड़ियों को यह भरोसा हो जाए कि उनका स्थान सुरक्षित है तो इससे खिलाड़ियों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और यह टीम के लिए फायदेमंद है। 
 
द्रविड़ ने कहा कि टीम के खिलाड़ी शानदार लय में है। टीम को अपनी मेजबानी में कई टेस्ट सीरीज खेलनी है और खिलाड़ियों के पास अपनी क्षमता दिखाने के बहुत से अवसर उपलब्ध रहेंगे।
 
चेतेश्वर पुजारा के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे संन्यास लेने के बाद पुजारा ने नंबर 3 की भरपाई बखूबी ढंग से की है। वे अच्छी तकनीक के अलावा उम्दा बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन उन्हें नई ऊंचाइयां प्रदान करता है। वे पूर्ण रूप से एक टेस्ट खिलाड़ी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की बड़ौदा पर बड़ी जीत