• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane looks to build base in Ranji
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (14:06 IST)

श्रीलंका सीरीज से ड्रॉप होने के बाद 'पुराने' रणजी में फिर जुटेंगे नया भविष्य बनाने के लिए

श्रीलंका सीरीज से ड्रॉप होने के बाद 'पुराने' रणजी में फिर जुटेंगे नया भविष्य बनाने के लिए - Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane looks to build base in Ranji
पुराने ( चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का सोशल मीडिया पर जोड़कर बनाया नाम) को श्रीलंका से होने वाली टेस्ट सीरीज में उनके लगातार बुरे प्रदर्शन के कारण मौका नहीं दिया गया था। हालांकि श्रीलंका की सीरीज  के अलावा भारत को इस साल 3 टेस्ट और खेलने हैं। ऐसे में यह पुराने अपना नया भविष्य बनाने के लिए एक बार फिर रणजी में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किये गये अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन पर कल से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी के ग्रुप चरण के दूसरे दौर के मैचों के दौरान फिर से सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

मुंबई की टीम एलीट ग्रुप डी में गोवा का सामना करेगी जिसमें रहाणे बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। रहाणे ने सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मैच में 129 रन बनाये थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में नहीं चुना गया।

यह मैच ड्रा छूटा था जिसमें पुजारा पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 91 रन की बड़ी पारी खेली थी। पुजारा फिर से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिये ओड़िशा के खिलाफ होने वाले मैच में बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे।

इतना गिरा पुराने का औसत

पिछले काफ़ी समय से पुजारा और रहाणे के बल्ले से बड़े रन नहीं निकले हैं। दोनों पर टेस्ट टीम से बाहर होने के बादल मंडरा रहे थे।

इसके बाद से रहाणे ने 27 पारियों में केवल 20.25 के औसत से 547 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 है। इस दौरान उनकी करियर औसत 43 से गिरकर 39 पर आ गई है।

पुजारा की फ़ॉर्म इतनी नहीं गिरी है ​लेकिन उनके पिछले स्कोर सहित इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो शून्य ने उनका केस भी बिगाड़ दिया है। अपने पिछले शतक के बाद से पुजारा ने 48 पारियों में 27.38 के औसत से 1287 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 91 रन रहा। इस दौरान उनकी करियर औसत भी 47 से 44.25 पर आ गई।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर था लचर प्रदर्शन

रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 22.66 की औसत से सिर्फ 136 रन बनाये जबकि पुजारा का आंकड़ा और भी खराब रहा। उन्होंने इस दौरान 20.66 की औसत से 124 रन बनाये।इस दौरे पर दोनों के बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक निकला जो दूसरे टेस्ट में आया था।

मुंबई और गोवा के मैच में युवा बल्लेबाज सरफराज खान पर भी निगाहें टिकी रहेंगी जिन्होंने पिछले मैच में 275 रन की बड़ी पारी खेली थी। मुंबई इस मैच में पूरे अंक हासिल करने की भी कोशिश करेगा।

उधर गुवाहाटी में दिल्ली और झारखंड के बीच ग्रुप एच के मैच में भारतीय टीम से बाहर किये गये एक अन्य खिलाड़ी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज यश धुल पर सभी का ध्यान रहेगा। इशांत पहले रणजी ट्राफी में नहीं खेलना चाहते थे लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद उन्होंने अपना मन बदल दिया था। वह पहले मैच में नहीं खेल पाये थे।

भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में ही दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया था और वह अपनी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखकर दिल्ली को पूरे अंक दिलवाने में अहम योगदान देना चाहेंगे।

ग्रुप एच का अन्य मैच तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के बीच खेला जाएगा। तमिलनाडु के शाहरूख खान ने पिछले मैच में 194 रन की धमाकेदार पारी खेली थी और इस मैच में भी वह आकर्षण का केंद्र होंगे। छत्तीसगढ़ ने पिछले मैच में झारखंड को आठ विकेट से हराया था और वह अभी ग्रुप में शीर्ष पर है।

नयी दिल्ली में होने वाले ग्रुप एफ के मुकाबलों में पंजाब और हरियाणा आमने सामने होंगे जबकि हिमाचल प्रदेश का मुकाबला त्रिपुरा से होगा। ग्रुप ए में केरल और मध्यप्रदेश अपना विजय अभियान जारी रखने की कोशिश करेंगे। ग्रुप बी में बंगाल और हैदराबाद भी जीत का सिलसिला बरकरार रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

प्लेट ग्रुप में सभी निगाहें की बिहार के युवा बल्लेबाज सकीबुल गनी पर टिकी रहेंगी जिन्होंने मिजोरम के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पदार्पण मैच में तिहरा शतक (341 रन) बनाकर नया इतिहास रचा था। बिहार का सामना अब सिक्किम से होगा।
ये भी पढ़ें
युवी का भेजा हुआ गोल्डन बूट गिफ्ट मिला विराट को, फोटो किया शेयर