आमिर के बिना पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम की कल्पना नहीं कर सकता : आर्थर
कराची। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बिना पाकिस्तानी टीम के टी20 विश्व कप में खिताब जीतने की संभावना कम हो जाएगी। आमिर ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनका यह फैसला टीम प्रबंधन को नागवार गुजरा था।
इसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि इस तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया में साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम से बाहर रखा जा सकता है। आर्थर ने यूट्यूब क्रिकेट चैनल से कहा, ‘मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि पाकिस्तान विश्व टी20 में आमिर के बिना जाएगा। वह मैच विजेता है। अगर आप उसे टीम में नहीं रखते तो आप टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं को कम करते हैं।’
वह इससे भी सहमत नहीं है कि आमिर और वहाब रियाज ने टेस्ट क्रिकेट को जल्दबाजी में छोड़कर टीम के साथ धोखा किया। आर्थर ने कहा, ‘आमिर ने इस बारे में मुझे अपने फैसले से अवगत कराया था। हमने इस पर कई बार चर्चा की थी। लेकिन मेरा रवैया शायद कड़ा था और मैंने उसे अधिक से अधिक टेस्ट मैचों में खिलाया। टेस्ट क्रिकेट के प्रति उसका जुनून कम होता जा रहा था और शरीर तीन प्रारूपों के दबाव को सहन नहीं कर पा रहा था।’ (भाषा)