• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Brian Lara absolves Caribbean cricketers for picking IPL over T20Is
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (15:55 IST)

IPL को दोष देना गलत, ब्रायन लारा ने लिया कैरिबियाई क्रिकेटर्स का पक्ष

IPL जैसी लीग को तरजीह देने के लिये कैरेबियाई क्रिकेटर कसूरवार नहीं : लारा

Brian Lara
महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल समेत दुनिया भर में खेली जा रही टी20 लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर तरजीह देने के लिये वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आजकल खेलने का मतलब ‘आजीविका’ कमाना भी है।

पिछले कुछ अर्से में वेस्टइंडीज क्रिकेट के गिरते ग्राफ का कारण टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी रहा है। वेस्टइंडीज के कई सितारे टेस्ट क्रिकेट की बजाय फ्रेंचाइजी लीग खेल रहे हैं ।लारा ने ‘ सेन स्पोटर्सडे ’ से कहा ,‘‘ एक 18 या 19 साल का लड़का अगर कहता है कि मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं या वेस्टइंडीज क्रिकेट की मुझे परवाह नहीं है तो यह उसकी गलती नहीं है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ 40 . 50 साल पहले आपकी प्रेरणा देश के लिये खेलना होती होगी लेकिन आजकल खेल का मकसद आजीविका कमाना भी है । हमें इसे भी सुनिश्चित करना होगा।’’


आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम मेंटोर बने लारा ने स्वीकार किया कि दुनिया भर में लुभावी फ्रेंचाइजी लीग का मुकाबला करना वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये संभव नहीं है।उन्होंने कहा ,‘‘ हमें सच स्वीकार करना होगा। दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है और वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये ऐसी लुभावनी लीगों का मुकाबला कर पाना संभव नहीं है। मौजूदा खिलाड़ियों की मानसिकता बदलना भी असंभव है ।हमें युवा खिलाड़ियों को बताना होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के क्या मायने हैं और कैसे उसकी रक्षा की जा सकती है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत के सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दर्ज की ऐतिहासिक जीत (Video)