गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bhuvneshwar Kumar made a century of wickets
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जनवरी 2019 (09:53 IST)

सिडनी वनडे में भुवनेश्वर कुमार ने पूरा किया विकेटों का शतक

सिडनी वनडे में भुवनेश्वर कुमार ने पूरा किया विकेटों का शतक - Bhuvneshwar Kumar made a century of wickets
सिडनी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले वनडे में पहली सफलता दिलाई। भुवी ने कंगारू कप्तान एरोन फिंच को बोल्ड कर पैवेलियन भेजा।


इस विकेट के साथ ही भुवी भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले 18वें गेंदबाज बन गए। भुवी ने 100वां वनडे विकेट करियर के 96वें मैच में हासिल किया। उन्होंने विकेटों का शतक 37.88 की औसत और 4.97 की इकोनॉमी के साथ हासिल किए हैं।

भुवी का नाम भारत के लिए सबसे धीमी गति से 100 वनडे विकेट लेने वाले 5 खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया। इस सूची में पहले स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं।

गांगुली ने करियर के 308वें वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके बाद इस सूची में दूसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर (268), तीसरे पर युवराज सिंह (266) और चौथे पर टीम के वर्तमान हेड कोच रवि शास्त्री (100) हैं। भुवी इनके बाद पांचवें पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें
रोहित का शतक बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 34 रनों से हराया