मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci starts 24x7 helpline for cricketers to report age fraud
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 अक्टूबर 2019 (17:19 IST)

उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए BCCI ने उठाए सख्त कदम, जारी किए Helpline Number

उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए BCCI ने उठाए सख्त कदम, जारी किए Helpline Number - bcci starts 24x7 helpline for cricketers to report age fraud
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट में उम्र की धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट में उम्र की धोखाधड़ी रोकने की अपनी कोशिशों को आगे बढ़ाते हुए सभी क्रिकेटरों, टीम सपोर्ट स्टाफ और सभी राज्य क्रिकेट संघों के प्रशासकों को हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) उपलब्ध कराए हैं।
 
BCCI की डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी टीमें सभी क्रिकेटरों, टीम सपोर्ट स्टाफ और सभी राज्य क्रिकेट संघों के सदस्यों के बीच जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं ताकि डोपिंग को लेकर पूछताछ, भ्रष्टाचार को लेकर किसी तरह का संपर्क और उम्र की धोखाधड़ी को लेकर कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सके।
 
BCCI की डोपिंग रोधी हेल्पलाइन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ताकि क्रिकेटर किसी भी दवा संबंधी अपने सवाल पूछ सकें। हेल्पलाइन नंबरों के साथ एक बैनर सभी स्थलों पर ड्रेसिंग रूम में लगा रहेगा, जहां 2019-20 के घरेलू सत्र के दौरान क्रिकेट मैच खेले जाने हैं।
 
किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की शिकायत इन नंबरों पर की जा सकती है। शिकायत करने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।