नई दिल्ली:इस साल होने वाले एशियाई खेलों में क्रिकेट की वापसी होगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शायद ही इसमें अपनी कोई टीम भेजे। ऐसा महिला और पुरुष टीमों के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए किया जाएगा।
एशियन गेम्स सितंबर में होने हैं, जबकि टी20 विश्व कप अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लेने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी एशियाई खेलों में संभवतः नहीं खेलेगी।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, "एशियाई खेलों में टीम भेजने का अंतिम निर्णय लेना अभी बाक़ी है। हम महिला और पुरुष दोनों टीमों का शेड्यूल देखकर ही कोई निर्णय लेंगे।"
ये खेल तब होंगे जब महिला टीम तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड के दौरा करेगी। शाह ने कहा कि हम द्विपक्षीय सीरीज़ को प्राथमिकता देंगे, क्योंकि इससे दो देशों के बोर्ड के आपसी संबंध प्रगाढ़ होते हैं।
8 साल बाद एशियन गेम्स में हुई है क्रिकेट की वापसीहाल ही में एशियाई ओलंपिक परिषद ने क्रिकेट को हांगझाउ एशियाई खेल 2022 के खेल में शामिल किया था। एशियाई ओलंपिक परिषद के मानद उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा था, हां, क्रिकेट को हांगझू एशियाई खेल 2022 के खेल कार्यक्रम में शामिल किया गया है।
क्रिकेट को 2010 और 2014 एशियाई खेलों में जगह मिली थी, लेकिन इंडोनेशिया में 2018 में हुए खेलों से इसे हटा दिया गया।भारत इससे पहले टीम के व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता से बाहर रह चुका है।
श्रीलंका और पाकिस्तान ने 2014 में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे जबकि 2010 में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने बाजी मारी थी। राष्ट्रमंडल खेल 1998 में भी क्रिकेट को शामिल किया गया था और तब भारत ने भी अपनी टीम भेजी थी। इसमें शॉन पोलाक की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
एशियन गेम्स में भारत का रहा है शानदार प्रदर्शन2022 एशियन गेम्स 10 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक हांगझाउ, झेजियांग, चीन और पांच सह-मेजबान शहरों में होंगे। मल्टी-स्पोर्टिंग इवेंट में कुल 61 क्षेत्रों के साथ 40 खेल होंगे, जिनमें तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी जैसे ओलंपिक खेल और काफी कुछ शामिल हैं। ई-स्पोर्ट्स और ब्रेकडांसिंग इस साल ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) द्वारा स्वीकृत होने के बाद 2022 एशियन गेम्स में पूर्ण पदक खेल के रूप में शुरू होगा, जबकि दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिये क्रिकेट टी 20 फॉर्मेट में एशियन गेम्स में वापसी करेगा।
पहली बार, ओसनिया देशों के 300 से अधिक एथलीट्स को इस साल के एशियन गेम्स के 19वें संस्करण में प्रतिस्पर्धा करने का मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के एथलीट्स सहित ओसनिया एथलीट्स को पांच खेलों में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति होगी। ये खेल हैं : ट्रायथलॉन, एथलेटिक्स, वुशु, रोलर स्केटिंग और वेटलिफ्लिटिंग।
भारत एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) के दक्षिण एशियाई क्षेत्र का सदस्य है और केवल सात देशों में से एक है जिसने एशियन गेम्स के सभी संस्करणों में भाग लिया है। भारत ने हर एशियन गेम्स में कम से कम एक स्वर्ण पदक जीता है और 1990 के संस्करण को छोड़कर, हमेशा पदक तालिका के शीर्ष 10 देशों में स्थान प्राप्त किया है। अब तक, भारत ने एशियन गेम्स में 139 स्वर्ण, 178 रजत और 299 कांस्य पदक जीते हैं और इस वर्ष पदक तालिका में उल्लेखनीय वृद्धि करने की कोशिश करेगा।अगर बीसीसीआई क्रिकेट टीम भी भेजती तो भारतीय खेल दल का काम आसान हो जाता।