बीसीसीआई पर आयकर की बकाया राशि 860 करोड़ से ऊपर...
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आरटीआई के जवाब में कहा कि भारतीय नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) पर विभाग का बकाया 860 करोड़ रुपए से ज्यादा तक पहुंच सकता है।
सूचना के अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता सुभाष अग्रवाल द्वारा आवेदन के जवाब में आयकर विभाग ने बीसीसीआई पर लगे कर और क्रिकेट बोर्ड द्वारा दिए गए भुगतान की विस्तृत जानकारी मुहैया कराई है।
आयकर विभाग ने कहा कि नौ जनवरी 2018 तक बीसीसीआई को वर्ष 2014-15 के लिए कुल 1325.31 करोड़ रुपए का कर देना था, जिसमें से उसने 864.78 रुपए करोड़ का कर चुका दिया है, जिससे उनकी बकाया राशि 460.52 करोड़ रुपए बची है।
वर्ष 2015-16 के लिए कर निर्धारण पूरा हो जाएगा और विभाग के क्रिकेट संस्था पर 400 करोड़ रुपए का कर लगाने की संभावना है, जिससे कुल बकाया कर 860.52 करोड़ रुपए का हो जाएगा। (भाषा)