• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI has invited applications for the title rights
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (17:07 IST)

BCCI ने टाइटल अधिकारों के लिए मांगे आवेदन

BCCI ने टाइटल अधिकारों के लिए मांगे आवेदन - BCCI has invited applications for the title rights
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के टाइटल प्रायोजन अधिकारों के लिए आवेदन मांगे हैं।

बीसीसीआई इसके लिए निविदा प्रक्रिया का पालन करेगा। बोर्ड ने जारी बयान में कहा, निविदा आवेदन प्रक्रिया (आईटीटी) के तहत विजेता बोलीकर्ता को बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए टाइटल प्रायोजक घोषित किया जाएगा जिसकी समयावधि 1 सितंबर 2019 से 31 मार्च 2023 तक के लिए होगी।

विज्ञप्ति के अनुसार, बोलीकर्ताओं द्वारा दिए गए आवेदनों की समीक्षा, इसके लिए योग्य बोलीकर्ता के बारे में सभी जानकारी आईटीटी में दी गई है जिसे बीसीसीआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आवेदकों को पांच लाख रुपए की फीस के साथ आवेदन करना होगा जिसकी आखिरी तारीख 14 अगस्त 2019 है।

बीसीसीआई के अनुसार 19 अगस्त को 11 बजे तक ऑनलाइन भी आवेदन किए जा सकते हैं। ऑनलाइन नीलामी (यदि आवश्यक हुई) तो 21 अगस्त को की जाएगी।

बोर्ड ने कहा, बीसीसीआई के पास किसी आवेदन को बिना कारण दिए रद्द करने का अधिकार है। आईटीटी खरीदने का अर्थ यह नहीं है कि नीलामी में भाग लेने वाले उम्मीदवार या कंपनी को नीलामी प्रक्रिया में शामिल ही किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
भारत के सुंदरम रवि अंपायरों के एलीट पैनल से बाहर, 2 नए अंपायर शामिल