• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI demands resignation from former Indian wicketkeeper Saba Karim
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जुलाई 2020 (13:33 IST)

BCCI ने की पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम से इस्‍तीफे की मांग

BCCI ने की पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम से इस्‍तीफे की मांग - BCCI demands resignation from former Indian wicketkeeper Saba Karim
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को बीसीसीआई महाप्रबंधक- क्रिकेट परिचालन के पद से इस्तीफा देने को कहा गया है। भारत के लिए एक टेस्ट और 34 वनडे खेलने वाले 52 वर्षीय करीम को दिसंबर 2017 में बीसीसीआई द्वारा इस पद पर नियुक्त किया गया था।

बोर्ड ने इस मामले में अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन पता चला है कि वह घरेलू क्रिकेट के लिए करीम की योजना से संतुष्ट नहीं था। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, हां, उन्हें इस्तीफा देने को कहा गया है। इसका एक कारण यह है कि वे कोविड-19 महामारी को देखते हुए घरेलू क्रिकेट के लिए कोई ठोस योजना तैयार नहीं कर पाए।

घरेलू क्रिकेट के दिसंबर से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है क्योंकि देश में लगातार कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं। अगर आईपीएल सितंबर से नवंबर के बीच होता है, जिसकी अटकलें लगाई जा रही हैं तो इसी समय पर घरेलू क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।
इस महीने के शुरू में बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के इस्तीफे को स्वीकार करने के बाद यह कदम उठाया गया। बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रंगनेकर ने भी पिछले साल अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई में नए अधिकारियों के आने के बाद इस्तीफा दे दिया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने फॉलोआन बचाया, इंग्लैंड 219 रन आगे