गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. bcci condoles gopal bose s demise
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 अगस्त 2018 (11:01 IST)

बीसीसीआई ने गोपाल बोस के निधन पर शोक जताया

बीसीसीआई ने गोपाल बोस के निधन पर शोक जताया - bcci condoles gopal bose s demise
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बंगाल के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कप्तान गोपाल बोस के निधन पर शोक जताया है। बोस का रविवार को बर्मिंघम में निधन हो गया था।
 
 
बर्मिंघम के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद बोस का निधन हुआ। वह 71 बरस के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा बेटा अरिजीत है। बोस ने एक दशक तक बंगाल का प्रतिनिधित्व किया और 78 प्रथम श्रेणी मैचों में आठ शतक और 17 अर्द्धशतक की मदद से 3757 रन बनाए।
 
उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से 72 विकेट भी चटकाए। उन्हें लंबी पारियां खेलने के लिए जाना जाता था। बोस ने भारत के श्रीलंका दौरे पर प्रथम श्रेणी मैच में सुनील गावस्कर के साथ पहले विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी की और इस दौरान 104 रन बनाए।
 
उन्हें 1974 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया और वह भारत के लिए एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले। उन्होंने द ओवल में इस मैच में 13 रन बनाए और डेविड लायड का विकेट हासिल किया।
 
बोस बाद में बंगाल के चयनकर्ता बने और जूनियर टीम को कोचिंग भी दी। वह 2008 में विश्व कप जीतने वाली विराट कोहली की अगुआई वाली भारत की अंडर-19 टीम के मैनेजर भी थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सदी के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के वे रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूट पाए