शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI awards, Shubman Gill awarded Cricketer of the Year, Ravi Shastri Award Lifetime Achievement Award
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (12:03 IST)

BCCI Awards में गिल और शास्त्री को सम्मानित किया जाएगा

BCCI Awards में शुभमन गिल को क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा जाएगा। रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलेगा।

BCCI Awards में गिल और शास्त्री को सम्मानित किया जाएगा, BCCI Awards - BCCI awards, Shubman Gill awarded Cricketer of the Year, Ravi Shastri Award Lifetime Achievement Award
BCCI Awards Shubman Gill Ravi Shastri : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (bcci) के ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ (Lifetime Achievement Award ) सम्मानित किया जाएगा।
 
 
 
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को 12 महीने में शानदार प्रदर्शन करने के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (Cricketer of the Year Award) का पुरस्कार दिया जाएगा। इन 12 महीनों के दौरान वह ODI International में सबसे तेज 2000 Run बनाने वाले खिलाड़ी बने और इस प्रारूप में पांच शतक लगाए।
 
 
 
BCCI अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे (शास्त्री) सम्मान (लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार) के लिए चुना गया जबकि गिल को साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार दिया जाएगा।’’
 
बीसीसीआई पुरस्कार 2019 के बाद पहली बार दिए जा रहे हैं और गुरुवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों के समारोह में मौजूद रहने की उम्मीद है।
 
 
 
इकसठ साल के शास्त्री ने 80 टेस्ट और 150 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंटेटर के रूप में पहचान बनाई।
 
 
 
शास्त्री दो बार राष्ट्रीय टीम के कोच रहे। वह 2014 से 2016 तक टीम निदेशक के रूप में राष्ट्रीय टीम से जुड़े और फिर विराट कोहली की कप्तानी में 2017 से 2021 में टी20 विश्व कप तक मुख्य कोच की भूमिका निभाई।
 
 
 
उनके मार्गदर्शन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट श्रृंखला जीती। उनके मार्गदर्शन में हालांकि टीम कोई आईसीसी प्रतियोगिता नहीं जीत पाई।
 
 
 
शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा लेकिन न्यूजीलैंड से हार गया। भारत 2019 में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था।
ये भी पढ़ें
Rinku Singh की आखरी वक्त टीम में एंट्री, सफ़ेद जर्सी में कमाल दिखाने का मौका