• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia cup : Pakistan Bangladesh match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (02:10 IST)

एशिया कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स...

एशिया कप में बांग्लादेश और पाकिस्तान मैच के हाईलाइट्‍स... - Asia cup : Pakistan Bangladesh match
अबू धाबी। बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को 37 रन से हराकर सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दुबई में अब 28 सितम्बर को एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा। बांग्लादेश की जीत में मुस्तफिजुर रहमान 'नायक' बनें, जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के 99 रनों की मदद से 48.5 ओवर में 239 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। मैच के हाईलाइट्‍स...


बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया
पाकिस्तान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 202 रन ही बना सकी 
शाहीन अफरीदी 14 और जुनैद खान 3 रन पर नाबाद रहे
बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान 43 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे 
मेहदी हसन ने 28 रन की कीमत पर 2 विकेट हासिल किए 
28 सितम्बर को फाइनल में बांग्लादेश की टक्कर भारत से दुबई में 
पाकिस्तान को 27 गेंदों पर 53 रनों की जरूरत
 
पाकिस्तान का नौंवा विकेट गिरा..
मोहम्मद नवाज 8 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
मुस्तफिजूर ने इस मैच का चौथा विकेट नवाज का लिया
45.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 186/9 शाहीन अफरीदी 1 और जुनैद खान 0 पर नाबाद 
45 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 186/8 
मोहम्मद नवाज 8 और शाहीन अफरीदी 1 रन पर नाबाद 
पाकिस्तान को जीत के लिए 30 गेंदों पर 54 रनों की दरकार 
 
पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा..
मुस्तफिजूर की गेंद पर हसन एक आसान कैच मुर्तजा को थमा बैठे
हसन अली ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाए
43.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 181/8
 
इमामुल हक के रूप में पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा
इमामुल हक को मेहमुदुल्लाह की गेंद पर लिटन दास ने स्टंप आउट किया
40.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 167/7 
पाकिस्तान को जीत के लिए 60 गेंदों पर 75 रन
40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 165/6 
 
पाकिस्तान को लगा छठा झटका
39.1 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 165/6
आफिस अली 31 रन पर लिटन दास ने स्टंप आउट किया
इमामुल हक अभी भी 82 रनों पर नाबाद
 
34 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 130/5
इमामुल हक 56 और आफिस अली 23 रन पर नाबाद
पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 110 रनों की आवश्यकता
27.2 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 98/5
इमामुल हक 45 और आफिस अली 2 रन पर नाबाद
 
पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा...
सौम्य सरकार ने शादाब खान (4) को लिटन दास के दस्तानों में समा डाला
25.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 94/5  
 
22 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 90/4 
पाकिस्तान को अभी भी जीत के लिए 150 रनों की जरूरत 
 
पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका...शोएब मलिक आउट
रूबेल ने शोएब मलिक को मुर्तजा के हाथों कैच आउट करवाया
शोएब मलिक 30 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन लौटे
20.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 85/4
 
शुरुआती झटकों से संभला पाकिस्तान 
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 56/3 
शोएब मलिक 21 और इमामुल हक 20 रन पर नाबाद
पाकिस्तान को जीत के लिए 184 रनों की जरूरत
 
7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 25/3 
इमामुल हक 6 और शोएब मलिक 4 रन पर नाबाद 

5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 21/3 
इमामुल हक 6 और शोएब मलिक 1 रन पर नाबाद 
 
पाकिस्तान का तीसरा विकेट आउट
सरफराज अहमद केवल 10 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
सरफराज को मुस्तजाफिकुर ने रहीम के हाथों कैच करवाया
3.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 20/3 
 
पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा..
मुस्तजाफिकुर ने बाबर आजम को चलता किया
बाबर आजम केवल 1 रन बनाकर पगबाधा आउट 
1.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 3/2 
 
पाकिस्तान की बेहद खराब शुरुआत...
पाकिस्तान ने 3 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट खो दिए
मेहदी हसन ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर फखर जमान को आउट किया
0.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 2/1
पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 240 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश की पारी 48.5 ओवर में 239 रनों पर सिमटी
अंतिम बल्लेबाज के रूप में मुर्तजा (13) आउट 
 
बांग्लादेश का नौंवा विकेट गिरा
रुबेल हुसैन केवल 1 रन बनाकर रन आउट
48.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 239/9
 
बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा
मेहमुद्दुल्लाह 25 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
47.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 230/8
 
47 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 228/7 
मेहमुदुल्लाह 24 और मुशर्रफ मुर्तजा 12 रन पर नाबाद
बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम केवल 1 रन से शतक चूके
99 रनों के निजी स्कोर पर मुशफिकुर को अफरीदी ने आउट किया
शाहीन अफरीदी की गेंद पर मुशफिकुर विकेटकीपर सरफराज को कैच दे बैठे
116 रन पर 99 रन बनाने वाले मुशफिकुर ने 9 चौके लगाए 
41.4 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट खोकर 197 रन 
 
40 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 157/5 
मुशफिकुर रहीम 94 और मेहमुदुल्लाह 6 रन पर नाबाद 
 
बांग्लादेश का पांचवां विकेट आउट...
इमरुल कायेस (1) को शादाब खान ने पगबाधा आउट किया
36.1 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 167/5
34 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 157/4 
मुशफिकुर रहीम 78 और इमरुल कायेस 1 रन पर नाबाद 
 
बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, मिथुन आउट 
मिथुन को हसन अली ने अपनी ही गेंद पर लपका
मिथुन ने 84 गेंदों पर 60 रनों की मूल्यवान पारी खेली
मिथुन और रहीम के बीच चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी 
 
मुशफिकुर और मिथुन के शानदार अर्द्धशतक
33.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 156 रन

 
तीन विकेट जल्दी खोने के बाद बांग्लादेश संभला
पांच ओवर में 12 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे बांग्लादेश के 
मुशफिकुर रहमान और मोहम्मद मिथुन विकेट से चिपके
22 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट खोकर 90 रन
मुशफिकुर 44 और मोहम्मद मिथुन 31 पर नाबाद 
 
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा...
सलामी बल्लेबाज लिटन दास को जुनैद खान ने बोल्ड किया
लिटन दास 16 गेंदों पर केवल 6 रन ही बना सके
4.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 12/3
 
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा
मौमिनल हक (5) को शाहिन अफरीदी ने पैवेलियन भेजा
3.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 12/2 
 
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा
सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (0) जुनैद खान की गेंद पर आउट
2.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 5/1 
ये भी पढ़ें
एशिया कप में दूसरी बार फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश होंगे आमने-सामने