• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Asia Cup Bangladesh Sri Lanka Mushfiqur Rahim
Written By
Last Modified: रविवार, 16 सितम्बर 2018 (08:34 IST)

मुशफिकुर रहीम ने लसिथ मलिंगा की वापसी पर फेरा पानी, एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से रौंदा

मुशफिकुर रहीम ने लसिथ मलिंगा की वापसी पर फेरा पानी, एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 137 रनों से रौंदा - Asia Cup Bangladesh Sri Lanka Mushfiqur Rahim
दुबई। मुशफिकुर रहीम के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां शनिवार को एशिया कप के पहले मैच में लसिथ मलिंगा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी पर पानी फेरते हुए श्रीलंका को 137 रनों से रौंद दिया। 
 
मुशफिकुर रहीम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 150 गेंदों में 144 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं। मैन ऑफ द मैच बने मुशफिकुर का यह छठा शतक है, जिसके दम पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
 
मुशफिकुर के अलावा मोहम्मद मिथुन ने 63 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे मलिंगा ने जल्द ही बांग्लादेश के शुरुआती विकेट उखाड़ दिए थे, जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला। मलिंगा ने 10 ओवर में कुल 23 रन देकर चार विकेट लिए।
 
262 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरू से ही जूझती नजर आई और उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। वे नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते गए और 35.2 ओवर में 124 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। उसे 137 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें
इब्राहिमोविच ने दागा करियर का 500वां गोल