• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Amol Majumdar hopeful for an indian women comeback against Newzealand
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (12:32 IST)

न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से खेलने की जरुरत, भारतीय कोच ने दिया बयान

T20I World Cup के प्रदर्शन से आहत: मजूमदार

न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से खेलने की जरुरत, भारतीय कोच ने दिया बयान - Amol Majumdar hopeful for an indian women comeback against Newzealand
INDvsNZभारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि टीम टी20 विश्व कप की ‘निराशा’ को पीछे छोड़ कर गुरुवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मजबूती से मैदान में उतरेगी।भारतीय टीम को यूएई में खेले गये इस विश्व कप के शुरूआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराया था। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही जबकि न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट का चैम्पियन बना।

मजूमदार ने श्रृंखला के पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ विश्व कप में मिले परिणाम से टीम और खिलाड़ी काफी आहत थे। हमने हालांकि एक समूह के रूप में पिछले 10 महीनों में जो सकारात्मक काम किए हैं, उन पर ध्यान देने की जरूरत है।मजूमदार ने हाल ही में बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका पर टीम के शानदार प्रदर्शन की याद दिलाते हुए कहा, ‘‘हमने कुछ महीने पहले ही बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी। इसलिए, हम वास्तव में (न्यूजीलैंड के खिलाफ) श्रृंखला का इंतजार कर रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण श्रृंखला है’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक मजबूत टीम है और हम अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसके साथ ही टीम को जहां सुधार करना है हम उस पर काम कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह एक बहुत अच्छी संघर्ष वाली श्रृंखला होगी।’’

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि भारतीय टीम का इन परिस्थितियों में सामना करना बड़ी चुनौती होगी।उन्होंने कहा, ‘‘ भारत के खिलाफ उनकी परिस्थितियों में खेलना हमेशा एक बड़ी चुनौती होगी। इसलिए, हम उस चुनौती को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। हम टी20 विश्व कप में मिली लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।’’

इस 35 साल की खिलाड़ी ने यह भी कहा कि कीवी टीम अगले साल भारत में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश में महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए इस श्रृंखला में विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन अंक हासिल करना दाव पर हैं। इसलिए हमारी पहली प्राथमिकता अगले साल के विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन हासिल करना है। मुझे लगता है कि हम यहां आने और कुछ सफलता हासिल करने के लिए वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर के बचाव करने के बाद भी के एल राहुल बाहर, फैंस ने उठाए सवाल