शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. afghanistan cricket
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2017 (14:54 IST)

अफगानिस्तान ट्वेंटी-20 लीग में उतरेंगे अकमल बंधु

अफगानिस्तान ट्वेंटी-20 लीग में उतरेंगे अकमल बंधु - afghanistan cricket
काबुल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय में काफी देर से जगह बनाने वाला अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी के अलावा अपनी ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग का पांचवां सत्र शुरू करेगा जिसमें पाकिस्तान के अकमल बंधु भी इस बार हिस्सा लेंगे।
 
18 से 28 जुलाई तक होने वाली इस लीग में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बंगलादेश और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें बूस्ट डिफेंडर्स, बंदे अमिर ड्रैगंस, मिस ऐनक नाइट्स, काबुल ईगल्स, स्पींगर टाइगर्स और एमो शार्कस हैं।
 
लीग में इस बार उमर अकमल बंदे अमिर ड्रैगंस से और उनके बड़े भाई कामरान अकमल काबुल ईगल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। अकमल बंधुओं के अलावा पाकिस्तान के ही बाबर आजम, बंगलादेश के ओपनर तमीम इकबाल और जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मस्काद्जा लीग में खेलेंगे।
 
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदिन नायब लीग के सबसे कीमती खिलाड़ी है। नायब को बूस्ट डिफेंडर्स ने एक लाख आठ हजार अमेरिकी डॉलर में खरीदा है। वहीं बंदे आमिर ड्रैगंस ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर को और बूस्ट डिफेंडर्स ने रुम्मन रईस को एक लाख पांच हजार डॉलर में खरीदा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय हॉकी टीम आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए जर्मनी रवाना