• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Adelaide Test, Virat Kohli, Ishant Sharma, Team India
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 दिसंबर 2018 (16:33 IST)

एडिलेड टेस्ट मैच जीतने के बाद भी दुखी थे इशांत शर्मा : कप्तान विराट

एडिलेड टेस्ट मैच जीतने के बाद भी दुखी थे इशांत शर्मा : कप्तान विराट - Adelaide Test, Virat Kohli, Ishant Sharma, Team India
एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत से जहां टीम खुशी मना रही थी वहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा व्यक्तिगत रूप से अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत दुखी थे। 
 
 
भारत ने सोमवार को एडिलेड ओवल में पहला टेस्ट जीतने के साथ चार टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिछली कई सीरीज का अनुभव रखने वाले तेज गेंदबाज इशांत का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा और उन्होंने मैच में कुल 95 रन देकर तीन विकेट निकाले। हालांकि अहम मौके पर ‘नो बॉल’ ने जहां भारतीय टीम को कुछ मुश्किल में डाल दिया तो वहीं इशांत को भी परेशान किया। 
 
विराट ने मैच के बाद कहा, इशांत ने अहम मौके पर जो नो बॉल की जबकि वह खुद जानते थे कि एक गलती पूरा मैच बदल सकती थी और इसलिए वह काफी परेशान थे। इशांत इस बात से सबसे अधिक दुखी हैं। हम सब जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन वह खुद से बहुत नाराज थे। 
 
कप्तान ने कहा, हमने जब इशांत से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में हैं और ऐसे में जब टीम मुश्किल स्थिति में हो तो मैं इस तरह नो बॉल नहीं कर सकता हूं। सीरीज में इस तरह की चीजें पूरे मैच को प्रभावित कर सकती हैं। 
 
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान इशांत के ओवर में उन्होंने बेहतरीन इन स्विंगर डाली जो आरोन फिंच के पैड पर लगी लेकिन रिव्यू में पता चला कि यह नो बॉल है। इसके बाद इशांत ने 51वें ओवर में शॉन मार्श को एक और नो बॉल डाली जबकि उस मोड़ पर मैच काफी पेचीदा स्थिति में पहुंच गया था। इस गेंद को भी अंपायर कुमार धर्मसेना ने नो बॉल करार दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश की वे 5 VIP सीटें, जिन पर रहीं सबकी नजरें...