टीम इंडिया के कोच ने कोहली रोहित फैन क्लब को दी धैर्य रखने की नसीहत
कोहली और रोहित के साथ धैर्य रखने की जरूरत: नायर
भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बुधवार को जोर देते हुए कहा कि खराब फॉर्म में चल रहे दिग्गज विराट कोहली तथा कप्तान रोहित शर्मा का भी समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें वापसी के लिए और समय दिया जाना चाहिए।रोहित और कोहली दोनों ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है।
नायर ने कहा कि आधुनिक समय के इन महान खिलाड़ियों में कुछ भी गलत नहीं है और उन्हें बस थोड़ा समय और समर्थन चाहिए।उन्होंने कहा, मैंने हर जगह उनके लिए प्यार के अलावा कुछ नहीं देखा है। जब कोई शीर्ष खिलाड़ी मुश्किल समय से गुजरता है तो कई बार यह उन्हें समय देने और यह विश्वास करने के बारे में होता है कि वे वापसी करेंगे। वे कड़ी मेहनत करेंगे।
नायर ने कहा, हर किसी ने कड़ी मेहनत की है। हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। चाहे आप विराट कोहली हों या रोहित शर्मा या फिर शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी। प्रयास तो हैं ही।
उन्होंने कहा, नजरिया बहुत बढ़िया है। मुझे लगता है कि वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कभी-कभी आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ता है। यहां तक कि सबसे महान खिलाड़ियों के साथ भी और उनके लिए कठिन समय हो सकता है। मुझे पूरा यकीन है कि जल्द ही, हमारे पास विराट कोहली और रोहित शर्मा और बाकी सभी के बारे में प्रशंसा करने के लिए और भी बहुत कुछ होगा। बस थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है।
नायर ने कहा कि पिछले दो मैचों में प्रदर्शन से ड्रेसिंग रूम का माहौल नहीं बदला है।उन्होंने कहा, ऐसा समय भी आएगा जब आप इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे। जब भारत ने भारत में विश्व कप (फाइनल) गंवा दिया तो वह भारतीय क्रिकेट में सभी के लिए मुश्किल पल था।भारतीय कोच ने कहा, लेकिन फिर कुछ (आठ) महीने बाद हम विश्व चैंपियन थे। वापस आना हमेशा एक शानदार यात्रा होती है। इसी तरह कहानियां और विरासतें बनती हैं।
(भाषा)