• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ab de villiers opted to remain retired for this reason
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 मई 2021 (19:38 IST)

संन्यास छोड़ द.अफ्रीका टीम में वापस ना आने का कारण जानेंगे तो AB को ज्यादा पसंद करने लगेंगे फैंस

संन्यास छोड़ द.अफ्रीका टीम में वापस ना आने का कारण जानेंगे तो AB को ज्यादा पसंद करने लगेंगे फैंस - ab de villiers opted to remain retired for this reason
केपटाउन:दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने खुलासा किया है कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टी-20 टीम में एक खिलाड़ी का स्थान छिनने से चिंतित होने के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी की योजना रद्द की है।

समझा जाता है कि डिविलियर्स और बाउचर इस साल के अंत में हाेने वाले टी-20 विश्व कप से पहले डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभावित वापसी की योजनाओं पर नियमित रूप से चर्चा कर रहे थे। टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें टी-20 टीम में शामिल करने की मांग हाल ही में स्थगित आईपीएल में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद तेज हो गई थी, हालांकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को पुष्टि की कि डिविलियर्स का अपना संन्यास बरकरार रखने का फैसला अंतिम है।
टीम के प्रमुख एवं डिविलियर्स के पूर्व टीम सदस्य बाउचर ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ अनुभवी क्रिकेटर इस बात से खुश नहीं थे कि एक खिलाड़ी जो हाल के दिनों में टीम के साथ रहा है, उसे टीम में जगह के लिए मशक्कत करनी पड़े। वह किसी अन्य खिलाड़ी की जगह नहीं छीनना चाहते। यह डिविलियर्स का फैसला है, जिसका मैं सम्मान करता हूं। दुर्भाग्यवश वह अब टीम में शामिल होने की योजनाओं में नहीं हैं। मुझे लगता है कि हम सभी इस बात से सहमत हाेंगे कि वह अभी भी सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं। विश्व क्रिकेट में उनके जैसा सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी नहीं है। ”
 
2018 से चल रही इन अटकलों के खत्म होने के साथ ही बाउचर अब आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “ दक्षिण अफ्रीका ने अगले महीने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए एक मजबूत टीम चुनी है, जहां वह टेस्ट और टी-20 मुकाबले खेलेगी। एक कोच के रूप में मुझे टीम के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लाने की कोशिश करने की जरूरत थी। डिविलियर्स किसी भी वातावरण और परिस्थिति में ऊर्जा बढ़ाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं उनके तर्क का सम्मान करता हूं। ”

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज अब्राहम बेंजामिन डीविलियर्स ने 23 मई 2018 के दिन अचानक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) से संन्यास लेने का ऐलान करके पूरी क्रिकेट बिरादरी को सकते में डाल दिया था। एबी ने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले डीविलियर्स के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं। उनमें से सबसे लोकप्रिय रिकॉर्ड है सबसे तेज 50, 100 और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड।

भारत में भारत के खिलाफ खेलने पर भी दर्शक चियर करते थे, ऐसी थी एबी डीविलियर्स की दीवानगी

भारत में भारत के खिलाफ खेलने पर भी दर्शकों का समर्थन अब तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी को प्राप्त है और उसका नाम है एब्राहम बैंजामिन डीविलियर्स अभी तक उनके बाद ऐसा दूसरा खिलाड़ी नहीं आया। डीविलियर्स को द. अफ्रीका का '360 डिग्री बल्लेबाज' कहा जाता था, जो किसी भी कोण से स्ट्रोक खेल सकते हैं।

वानखेड़े के मैदान में गांधी मंडेला सीरीज 2015 के आखिरी मैच में ताबड़तोड़ रन बनाते डीविलियर्स की क्राउड चियरिंग कर रही थी एबीडी एबीडी, और कोहली धोनी हैरान थे कि हम वानखेड़े में खेल रहे हैं या फिर सेंचुरियन में।
ये भी पढ़ें
IPL 2021 का हिस्सा रहे शाकिब और मुस्ताफिजुर हुए बंगलादेश के बायो-बबल में शामिल