गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Aaron Finch said, right balance needed when facing Virat Kohli
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (15:20 IST)

कोहली का सामना करते समय सही संतुलन की जरूरत, फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा

कोहली का सामना करते समय सही संतुलन की जरूरत, फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा - Aaron Finch said, right balance needed when facing Virat Kohli
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच का कहना है कि पहले टेस्ट में विराट कोहली का सामना करते हुए मेजबान खिलाड़ियों को सही संतुलन बनाना होगा, क्योंकि ज्यादा उकसाने पर भारतीय कप्तान विरोधी टीम के लिए बेरहम साबित हो सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के मैदान पर प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। दोनों टीमों के बीच वाकयुद्ध, छींटाकशी और विवाद चलते रहते हैं। पिछली बार 2018-19 में खेली गई श्रृंखला में कोहली और टिम पेन के बीच तीखी बहस देखी गई थी।

फिंच ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा,कई बार मौके आएंगे जब तनाव पैदा होगा। इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है। कोहली को उकसाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसा करने पर वह विरोधी टीमों के लिए बेरहम साबित हो सकते हैं।पहला टेस्ट 17 दिसंबर को एडीलेड में शुरू होगा। इसके बाद कोहली अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आएंगे।

फिंच ने कहा कि भारतीय कप्तान अब पहले से काफी शांतचित्त हो गए हैं। उन्होंने कहा,अब वे काफी बदल गए हैं। मैदान पर काफी शांत रहते हैं और खेल के प्रवाह को समझते हैं।इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल चुके फिंच ने कहा,मैं सबसे ज्यादा हैरान इस बात से था कि वे खुद कितनी तैयारी करते हैं। लेकिन वह अपनी टीम से ज्यादा विरोधी पर फोकस कभी नहीं करते।

आईपीएल में भी वे अंतिम एकादश पर पूरा भरोसा रखते थे।मैदान पर कई बार कोहली से भिड़ चुके फिंच ने कहा कि उनका यह रूप देखना अच्छा लगा। उन्होंने कहा,हमने कई बेहतरीन श्रृंखलाएं खेलीं, जिसमें एक खिलाड़ी के तौर पर वे अलग ही स्तर पर थे और काफी आक्रामक भी। इस तरह उन्‍हें शांतचित्त देखकर बहुत अच्छा लगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऋषभ पंत की शतकीय पारी ने रिद्धिमान साहा के चयन पर फेरा पानी