• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A full turnout expected in Bangalore for Day Night test as KCA nods hundred percent occupancy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मार्च 2022 (12:58 IST)

खचाखच भरा रहेगा डे नाइट टेस्ट में बेंगलूरू का स्टेडियम, 100% दर्शकों की मिली अनुमति

खचाखच भरा रहेगा डे नाइट टेस्ट में बेंगलूरू का स्टेडियम, 100% दर्शकों की मिली अनुमति - A full turnout expected in Bangalore for Day Night test as KCA nods hundred percent occupancy
बेंगलुरु:बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से शुरू हो रहे दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आकर मैच देखने की अनुमति दी गई है। राज्य सरकार द्वारा मिली मंज़ूरी के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) ने यह निर्णय लिया है।

क्रिकइंफ़ो को पता चला है कि टिकटों की डिमांड में बढ़ोतरी होने के बाद एसोसिएशन ने सरकार से मंज़ूरी मांगी थी। केएससीए के कोषाध्यक्ष विनय मृत्युंजय के अनुसार पहले दो दिनों के लिए जनता के लिए उपलब्ध 10 हज़ार टिकट पहले ही बिक चुके हैं। दर्शकों के लिए पूरे स्टेडियम को खोलने के फ़ैसले के बाद केएससीए ने शुक्रवार को इस बढ़ती डिमांड के लिए अतिरिक्त टिकटों की ब्रिकी शुरू कर दी है।

एसोसिएशन ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "दर्शकों की मौजूदगी पर लगे प्रतिंबधों के हटने और बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए केएससीए स्टेडियम की पूरी क्षमता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर देगा।"

4 साल बाद क्रिकेट लौटा बेंगलूरू में

जून 2018 के बाद बेंगलुरु पहली बार टेस्ट मैच की मेज़बानी करेगा। जनवरी 2020 में अंतिम बार इस मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने एक छोटी वनडे सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया था। रोहित शर्मा के शतक ने भारत को सीरीज़ जिताई थी।

घर पर गुलाबी गेंद में घातक है भारत

कुल मिलाकर यह घर पर भारत का तीसरा पिंक-बॉल टेस्ट मैच होगा। नवंबर 2019 में भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कोलकाता में और फ़रवरी 2021 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट मैच खेला है। भारत ने तीन दिनों के भीतर ही इन दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी। अहमदाबाद में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट तो मात्र दो दिनों में ही समाप्त हो गया था।

यह शहर विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच की मेज़बानी करने वाला था, लेकिन बाद में इसे सीरीज़ के अंतिम मैच की मेज़बानी दी गई। वह इसलिए क्योंकि इससे श्रीलंकाई टीम को कोलंबो के लिए सीधी उड़ान सुविधा में मदद मिलेगी।

पिंक बॉल टेस्ट के लिए बेंगलुरु पहुंची भारत और श्रीलंका की टीम

भारत और श्रीलंका की टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए गुरुवार को बेंगलुरु पहुंच गई।इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी डाला है।
भारतीय टीम ने बुधवार शाम को बेंगलुरु के लिए रवाना होने से पहले मोहाली में गुलाबी एसजी गेंद से अभ्यास किया।कप्तान रोहित शर्मा भारत को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाने के लिए क्लीन स्वीप पर नजर रखेंगे। समझा जाता है कि अगर भारत यह मैच जीत जाता है और पाकिस्तान अपने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो भारत आईसीसी टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लेगा।

पिंक बॉल टेस्ट से पहले रोहित के लिए अक्षर पटेल की टीम में वापसी खुशी की बात है, लेकिन भारत में दिन-रात्रि क्रिकेट के इतिहास को ध्यान में रखते हुए अक्षर या मोहम्मद सिराज को खेलाना मुश्किल काम है। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने घर पर दो पिंक बॉल टेस्ट मैच गेंदबाजों के दम पर जीते हैं। ईडन गार्डन्स में बंगलादेश के खिलाफ, तेज गेंदबाजाें ने 19 और अहमदाबाद में स्पिन गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 विकेट हासिल किए थे।

हालांकि बेंगलुरु की पिच का इतिहास देखें तो यह पहले तीन दिनों में बल्लेबाजों और आखिरी दो दिनों में स्पिनरों के पक्ष में होती है। ऐसे में गुलाबी एसजी गेंद एक अलग कहानी लिख सकती है।
ये भी पढ़ें
सिंधू और साइना हुई जर्मन ओपन से बाहर, लड़को ने रखी उम्मीदें बरकरार