• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. A field plan to get out Joe root early
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (20:08 IST)

जो रूट कैसे होंगे आउट? इस खिलाड़ी ने शेयर किया फील्ड प्लान

जो रूट कैसे होंगे आउट? इस खिलाड़ी ने शेयर किया फील्ड प्लान - A field plan to get out Joe root early
पहला टेस्ट 227 रनों से हारने के बाद भारत के लिए दूसरे टेस्ट में सबसे बड़ी मुश्किल है इंग्लैंड के कप्तान जो रूट। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पिछले 3 टेस्ट में शतक जमा चुके हैं। रुट ने तीनों ही शतक उपमहाद्वीप में लगाए हैं।
 
इससे यह पता चलता है कि रूट स्पिन गेंदबाजो के खिलाफ कितना बेहतरीन खेलते हैं या फिलहाल खेल रहे हैं। अगले टेस्ट मैच में जो रुट को रोकने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में थोड़े समय खेल चुके मनोज तिवारी ने एक फील्ड प्लान तैयार किया है।
उन्होंने ट्विटर पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर कैप्शन लिखा है कि जो रूट गजब के फॉर्म में है। ऐसे में उन्होंने रोकने के लिए मैं एक फील्ड प्लान शेयर कर रहा हूं जो शायद विराट कोहली के लिए काम आ सके। 
 
यह फील्ड प्लान सिर्फ स्पिन गेंदबाजों के लिए है और इससे अश्विन और वाशिंगटन को रुट का विकेट जड़ से निकालने के लिए मदद मिल सकती है। यह योजना तेज गेंदबाजों के लिए काम नहीं करेगी।
 
यह फील्ड प्लान 2य7 का है। यानि की सिर्फ 2 ही खिलाड़ी ऑफ साइड पर सजाए गए हैं और 7 खिलाड़ी लेग साइड पर लगाए गए हैं। वहीं लेग स्लिप से लेकर शॉर्ट मिड विकेट तक तीन खिलाड़ी तैनात हैं। दिलचस्प बात यह है कि स्लिप में एक भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है।
 
ऑफ साइड में सिर्फ 2 खिलाड़ी रखने का मतलब है रूट के लिए कवर ड्राइव और स्कवेयर कट मारने के लिए खुली छूट मिल जाएगी। यह फील्ड प्लान कोहली अपनाते हैं या नहीं लेकिन यह प्लान जोखिम भरा लेकिन टीम इंडिया को रूट का बहुमूल्य विकेट भी दिलवा सकता है।

रुट ने चेन्नई टेस्ट में पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 40 रन बनाये और इंग्लैंड को 227 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। रुट ने इससे पहले श्रीलंका दौरे में दो टेस्टों में 228 और 186 रन की पारी खेली थी। भारतीय उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में जो रूट के बल्ले से 684 रन निकले हैं।

अपने प्रदर्शन के बूते रूट ने आईसीसी रैंकिग में छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस कारण टीम इंडिया के लिए रूट का विकेट आने वाले मैचों में बहुत जूरूरी हो जाता है। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी था 3 साल से बाहर, बिग बैश ने दिलाया टिकट