UPTET : एडमिट कार्ड जारी, परीक्षार्थी इस लिंक से करें डाउनलोड...
UPTET Admit Card 2021 : यूपीटेट एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 नवंबर को जारी होने थे, लेकिन कुछ वजहों से इसमें देरी हुई। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी इन्हें updeled.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
खबरों के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर यूपीटीईटी एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card) जारी किया है। UPTET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
UPTET एडमिट कार्ड 2021 जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को उसमें दी गई सभी डिटेल्स जैसे उम्मीदवार का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि और माता-पिता का नाम को क्रॉस चेक करना होगा। किसी भी गड़बड़ी के मामले में वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।